क्‍या आपको भी है तकिए के नीचे चाभी रखने की आदत, तो उठाना पड़ सकता है नुकसान: Vastu Upay
Key Under the Pillow Credit: Istock

Vastu Upay: अपनी सहुलियत या सुरक्षा की दृष्टि से अधिकतर लोग अपने तकिए के नीचे ऐसी चीजें रखकर सोते हैं, जो वैज्ञानिक और ज्‍योतिष शास्‍त्र की दृष्टि से सही नहीं मानी जाती। ऐसी ही एक चीज है लोहे की चाभी। खासकर घर के बड़े-बुजुर्ग आज भी अपने घर या तिजोरी की चाभी तकिए के नीचे रखकर सोते हैं। क्‍या आप भी उनमें से एक हैं, तो आज ही अपनी इस आदत को बदल डालें। जी हां, तकिए के नीचे चाभी रखना कई समस्‍याओं को आमंत्रित कर सकता है। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार तकिए के नीचे चाभी या किसी भी लोहे की चीज को रखना अशुभ माना गया है। इससे घर में नकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह होता है साथ ही जाने-अनजाने आप धन की देवी मां लक्ष्‍मी को भी नाराज कर देते हैं। तो चलिए जानते हैं तकिए के नीचे चाभी रखकर सोने से किन समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Also read: हनुमान जी को अर्पित करें पीपल की पत्तियों की माला, जानिए इसके अद्भुत लाभ: Lord Hanuman Upaay

आर्थिक संकट

Vastu Upay-तकिए के नीचे चाभी रखना है नुकसानदायक
economic crisis

चोरी से बचने या चाभी को खोने से बचाने के लिए अधिकांश लोग अपने तकिए के नीचे चाभी का गुच्‍छा रखकर सोते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इसे सही समझा जा सकता है लेकिन वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार इसे अशुभ माना गया है। माना जाता है कि ऐसा करने से परिवार वालों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। चाभियों को तकिए के नीचे रखने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो सकती हैं।


अशांति का माहौल

माना जाता है कि तकिए के नीचे चाभी रखने से घर का वातावरण अशांत और नकारात्‍मक हो जाता है। छोटी-छोटी बातों पर परिवारजनों में अनबन होने लगती है। साथ ही मनमुटाव भी बढ़ने लगता है। पति-पत्‍नी के संबंधों में भी दरार आने की संभावना बढ़ जाती है।

धन की हानि

माना जाता है कि तकिए के नीचे चाभी रखने से लाइफ में पैसों से संबंधित समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसा करने से धन की हानि होती है, बिजनेस में नुकसान और तरक्‍की में रुकावट आ सकती है। इसलिए चाभी को हमेशा दिवार पर टांगकर या अलमारी में रखना चाहिए।

बुरे सपनें

तकिए के नीचे चाभी रखना है नुकसानदायक
nightmares

तकिए के नीचे चाभी का गुच्‍छा रखकर सोने से आपकी नींद भी प्रभावित हो सकती है। चाभी लोह धातु की बनी होती है जो बुरे सपनों का कारण बन सकती है। चाभी से निकलने वाली ऊर्जा सिरदर्द, अनिद्रा और बैचेनी को बढ़ावा दे सकती है।

असफलता

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार यदि आप तकिए के नीचे चाभी रखकर सोते हैं तो आपको असफलता का सामना करना पड़ सकता है। इससे आपकी तरक्‍की भी बाधित हो सकती है। चाभी से निकलने वाली नकारात्‍मक ऊर्जा आपके मन और मस्तिष्‍क को प्रभावित कर सकती है।

Also read: बढ़ते बिजली के बिल पर लगाएं इन 5 ट्रिक्स से रोक: Control Electricity Bill

दवाईयों पर खर्च

माना जाता है कि तकिए के नीचे चाभी रखकर सोने से व्‍यक्ति के मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर असर पड़ता है। पर्याप्‍त नींद न आना और सिरदर्द के कारण आपका पैसा इलाज और दवाईयों में अधिक खर्च होने लगता है। आपकी लाख कोशिशों के बाद भी आपका पैसा टिकता नहीं है। साथ ही आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। घर और तिजोरी की चाभियों में मां लक्ष्‍मी का वास होता है इसलिए उन्‍हें खुली जगह पर रखना या टांगना ही सुरक्षित माना गया है।