Right way to apply Moisturizer on face: स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। मॉइश्चराइजर लगाने से त्वचा में निखार आता है और यह नमी को लॉक करके चेहरे को जवां दिखने में मदद करता है। मॉइश्चराइजर अप्लाई करने से स्किन में पानी की कमी दूर होती है और यह हमेशा हाइड्रेट नजर आती है ऑयली ले लेकर ड्राई स्किन तक, मॉइश्चराइजर लगाना सभी टाइप की स्किन के लिए उतना ही आवश्यक होता है। लेकिन ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं सही तरीके से मॉइश्चराइजर को लगाना नहीं जानती हैं, जिसकी वजह से त्वचा में परेशानी बनी रहती है। स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करके आप मॉइश्चराइजर को प्रॉपर तरीके से लगा सकती हैं।
मॉइस्चराइजर क्या होता है और इसके फायदे क्या हैं?

कोई भी लोशन, तेल या क्रीम जो हमारी स्किन को ड्राइनेस से बचाता है और त्वचा को नमी देता है। उसे मॉइश्चराइजर कहते हैं। यह स्किन को हाइड्रेट रखता है और स्किन को पोषण देता है। मॉइश्चराइजर लगाने से ड्राई एंड डल स्किन से छुटकारा मिलता है और झुर्रियां भी कम होती हैं। मॉइश्चराइजर खरीदने से पहले अपनी स्किन टाइप के बारे में जान लें। अगर आप ज्यादातर बाहर रहती हैं तो एसपीएस वाले मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
स्टेप 1- फेस क्लींजिंग करें
मॉइश्चराइजर अप्लाई करने से पहले चेहरे को साफ करके स्किन केयर रूटीन की शुरुआत करें। चेहरे पर मौजूद डस्ट और अशुद्धियां को दूर करने के लिए एक अच्छे फेस वॉश या क्लींजिंग ऑयल का इस्तेमाल करें। सबसे पहले प्रोडक्ट लगाएं इसके बाद 1 से 2 मिनट तक राउंड शेप में चेहरे की मालिश करें और फिर साफ पानी से चेहरे को धो लें। टॉवल के बजाय चेहरे पर लगे पानी को हाथों की मदद से थपथपा कर सुखाएं।
स्टेप 2- टोनर लगाएं
क्लींजिंग से आपकी त्वचा के पोर्स ओपन हो जाते हैं, इसलिए चेहरे को साफ करने के बाद आपको टोनर लगाने की आवश्यकता होती है। टोनिंग से स्किन पोर्स में कसावट आती है। यह स्किन डेड सेल्स को धीरे-धीरे हटाती है और त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है। टोनर को आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार चुनें। अगर आपकी त्वचा तैलीय है और रोम छिद्र बड़े हैं, तो बीटा-हाइड्रॉक्सी एसिड (BHA) या अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड (AHA) युक्त टोनर चुनें। अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो हायलूरोनिक एसिड और गुलाब जल जैसे हाइड्रेटिंग तत्वों वाले टोनर चुनें। संवेदनशील त्वचा के लिए स्किन केयर रूटीन में हायलूरोनिक एसिड और ग्लिसरीन युक्त मॉइस्चराइजिंग टोनर का उपयोग करें।
स्टेप 3- सीरम

सीरम शक्तिशाली तत्वों और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। इनमें रेस्वेराट्रोल, हाइलूरोनिक एसिड, विटामिन ई, सी और सेरामाइड्स जैसे तत्व होते हैं। यह स्किन को हाइड्रेटेड और सेफ रखते हैं। सीरम लााइट होते हैं और स्किन में तुरंत ऑब्जर्व हो जाते हैं। इसलिए सीरम जरूर लगाएं।
स्टेप 4- मॉइस्चराइज़र
मॉइस्चराइज़र त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ ही इसे चिकना और सॉफ्ट बनाए रखते हैं। आपकी त्वचा ड्राई, कॉम्बिनेशन और सामान्य है, तो क्रीम बेस्ड फ़ॉर्मूला चुनें। लेकिन यदि आपकी त्वचा तैलीय है, तो वॉटर बेस्ड और जेल बेस्ड लाइट मॉइस्चराइज़र चुनें।
स्टेप 5- सनस्क्रीन
मौसम चाहे जो भी हो, सनस्क्रीन लगाए बिना कभी भी बाहर निकलना नहीं चाहिए। धूप के प्रभाव से स्किन को बचाने के लिए कम से कम SPF 30-40 वाला मिनरल सनस्क्रीन चुनें। एक ऐसा लाइट फ़ॉर्मूला चुनें, जिससे मुहांसे न हों और मेकअप के नीचे आसानी से ऑब्जर्व हो जाए।
