इन 10 वजहों से झड़ते हैं पूरी दुनिया के बाल, ध्यान ना देने पर हो जाएंगे गंजे! जल्दी से करें पहचान: Causes of Hair Loss
what are the 10 common causes of hair loss

Overview: इन 10 वजहों से झड़ते हैं पूरी दुनिया के बाल

What is the main cause of hair loss: आज के इस भागदौड़ भरे दौर में लोग अपना और अपनी डाइट का ख्याल नहीं रख पाते। गलत लाइफस्टाइल की वजह से उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ठीक ऐसे ही बालों के झड़ने की समस्या भी आज के वक्त में सबसे बड़ी मुसीबत बन चुकी है। इससे बचने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते।

What is the main causes of hair loss: आज के इस भागदौड़ भरे दौर में लोग अपना और अपनी डाइट का ख्याल नहीं रख पाते। गलत लाइफस्टाइल की वजह से उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ठीक ऐसे ही बालों के झड़ने की समस्या भी आज के वक्त में सबसे बड़ी मुसीबत बन चुकी है। इससे बचने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते।

पॉर्लर में महंगे ट्रीटमेंट लेने से लेकर महंगे प्रोडक्ट्स लगाने तक अगर आप भी सब करके थक चुके हैं, तो आपको हेयर फॉल की सही वजह का पता होना जरूरी है। आइए आज के इस लेख में विस्तार से जानते हैं बालों के झड़ने की 10 वजहें क्या हैं?

Also read: 43 की उम्र में भी श्वेता तिवारी का हुस्न है जवां, जान लीजिए एक्ट्रेस का एंटी-एजिंग सीक्रेट: Shweta Tiwari Beauty Tips

जेनेटिक डिसऑर्डर

अनुवांशिकता पुराने समय से ही बालों के झड़ने और पतले होने की सबसे बड़ी वजह है। एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया, जिसे पुरुष या महिला पैटर्न गंजापन के रूप में भी जाना जाता है, एक वंशानुगत स्थिति है, जो आम तौर पर यौवनावस्था के बाद शुरू होती है। इस कंडीशन में बालों के झड़ने से पैच बन जाते हैं। वहीं, महिलाओं में इससे बालों की मोटाई कम होने लगती है।

हार्मोनल उतार-चढ़ाव

Causes of Hair Loss-hormonal fluctuations
hormonal fluctuations

प्रेगनेंसी, डिलीवरी, मेनोपॉज और थायराइड जैसी समस्याएं बालों के झड़ने की वजह हो सकती हैं। इन सभी कंडीशन्स में शरीर में हार्मोनल उतार-चढ़ाव होने लगते हैं। जिसकी वजह से बालों के झड़ने की समस्या शुरु हो जाती है। वहीं थायराइड में भी बालों का झड़ना शुरु हो जाता है।

तनाव के कारण झड़ते हैं बाल

मेंटल और फिजिकल स्ट्रेस टेलोजन एफ्लुवियम (टीई) जैसी बालों के झड़ने की स्थिति को ट्रिगर कर सकते हैं। बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेने वाले लोगों में बालों के झड़ने की समस्या देखी जाती है।

पोषक तत्वों की कमी

nutritional deficiencies
nutritional deficiencies

आवश्यक विटामिन और खनिजों की कमी बालों के झड़ने की वजह हो सकती है। विटामिन डी, आयरन, विटामिन सी और बी विटामिन जैसे पोषक तत्व बालों के स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर डाइट में इनकी कमी हो जाए, तो बाल झड़ने लगते हैं।

कुछ दवाएं खाने से

कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट की वजह से बाल झड़ने लगते हैं। कैंसर, गठिया, डिप्रेशन और हार्ट प्रॉबलम्स से जुड़ी दवाएं लेने पर अक्सर बालों के झड़ने की समस्या होने लगती है।

कुछ बीमारियों के कारण

due to some diseases
due to some diseases

कई मेडिकल कंडीशन्स बालों के झड़ने का कारण बन सकती हैं। एलोपेसिया एरीटा जैसी ऑटोइम्यून बीमारियों के परिणामस्वरूप अचानक, अनियमित बाल झड़ते हैं।

कैंसर ट्रीटमेंट के कारण

कीमोथेरेपी और रेडिएशन जैसे कैंसर ट्रीटमेंट्स को बालों के झड़ने का कारण माना जाता है। इससे बाल तेजी से झड़ते हैं। कई बार तो बालों के गुच्छे निकलने लगते हैं।

वजन घटना से

from weight loss
from weight loss

तेजी से वजन घटाने की वजह से शरीर को बड़ा झटका लग सकता है और बाल झड़ सकते हैं। ऐसा अक्सर डाइट में अचानक बदलाव के कारण होता है। इसकी वजह से शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है और बाल टूटने लगते हैं।

सर्जरी के कारण

सर्जरी या गंभीर बीमारियों में हेयर फॉलिक्स कमजोर हो जाते हैं। इससे स्थायी तौर पर बाल झड़ने लगते हैं। सर्जरी, एनेस्थीसिया या बीमारी से तनाव के कारण हेयर फॉल होने लगता है।

प्रेगनेंसी में झड़ते हैं बाल

Hair falls during pregnancy
Back Pain in Pregnancy

बच्चे को जन्म देने के बाद एस्ट्रोजन का स्तर गिर जाता है। इसकी वजह से हेयर फॉल भी होने लगता है। कई बार कुछ महिलाओं में ये समस्या बहुत ही गंभीर रूप भी ले लेती है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...