बच्चों का पढ़ाई में मन लगाने के लिए सरल उपाय: Remedies for Kids Studies
Remedies For Kids Studies

बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता, करें ये उपाय

हम आपको कुछ सरल एस्ट्रो रेमेडीज बता रहें हैं, जिनसे आपका बच्चा अच्छे से पढ़ाई भी करेगा और शैतानी करना भी भूल जाएगाI

Remedies For Kids Studies:आज के समय में अधिकांश पेरेंट्स की यही शिकायत रहती है कि उनके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है या फिर उनका बच्चा अच्छे से पढ़ाई नहीं करता हैI वे कितनी भी कोशिश कर लेते हैं लेकिन बच्चा पढ़ाई करने के बजाए केवल शैतानी करता है और पढ़ाया हुआ भी तुरंत ही भूल जाता हैI पेरेंट्स की इस परेशानी को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ सरल एस्ट्रो रेमेडीज बता रहें हैं, जिनसे आपका बच्चा अच्छे से पढ़ाई भी करेगा और शैतानी करना भी भूल जाएगाI यह सभी रेमिडीज पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इनका किसी भी तरह का कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता हैI इसलिए इसको करने के लिए आपको किसी भी तरह की कोई चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं हैI

Also read: बच्चे को पढ़ाई में बनाना है अव्वल? इस दिशा में बिठाकर कराएं स्टडी: Vastu Tips for Kids Study

  1. अगर आपके बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है, बार-बार उनका ध्यान भटकता है तो आप बच्चों की किताबों में मोर का पंख रख देंI आप किताबों के अलावा बच्चों के स्टडी टेबल या टेबल की किसी ड्रोर में भी मोर का पंख रख सकती हैंI ऐसा करने से राहू का प्रभाव कम होता है और बच्चों का दिमाग स्थिर होता है और वे अच्छे से पढ़ाई करना शुरू कर देते हैंI
Remedies for Kids Studies
keep a peacock feather in the children’s books.

2. अगर बच्चे बहुत ज्यादा शैतानी करते हैं और उनका पढ़ाई में बिलकुल भी मन नहीं लगता है, तो वैसे बच्चों को सफेद और काले रंग के चकला-बेलन पर बनी रोटी खिलानी चाहिएI इससे बच्चों का ध्यान केन्द्रित होता है और वे पढ़ाई में अच्छा करने लगते हैंI

 Chakla Belan
Use white and black colored Chakla Belan

3. बच्चा ठीक तरह से पढ़ाई नहीं करता है, इसके लिए आप सबसे पहले बच्चे के पढ़ाई के लिए एक जगह का चुनाव करें, जहाँ बैठ कर बच्चा अच्छे से पढ़ाई कर सके और उस जगह पर हरे रंग की ज्यादा से ज्यादा चीजें रखें, जैसे हरे रंग का पर्दा, हरे रंग का टेबल टैम्प, हरे रंग की घड़ी इत्यादिI ऐसा करने से बच्चे का कंसंट्रेशन पावर भी बढ़ेगा और वह अच्छे से पढ़ाई भी करेगाI

Green Curtain
Use Green Curtain

4. अगर आपका बच्चा किसी तरह के मंत्र का उच्चारण कर सकता है तो इससे अच्छी बात कुछ नहीं हो सकती हैI आप बच्चे से गायत्री मंत्र या फिर सरस्वती बीज मंत्र का उच्चारण 108 बार कराएँI अगर 108 बार संभव नहीं होता है तो आप 9 बार भी करवा सकती हैंI

5. बच्चे का मन पढ़ाई में लगे इसके लिए आप एक साफ़ सूती या फिर मलमल के कपड़े में एक मुट्ठी हरी मुंग की दाल और 2 हरी इलाइची रख कर इसकी पोटली बना लें और इस पोटली को बच्चे के पढ़ाई वाले कमरे में रखेंI ऐसा करने से बच्चा खुद से पढ़ाई में रूचि दिखाने लगता हैI 43 दिन के बाद आप फिर से इसी तरह से पोटली बदलें और बच्चे के कमरे में रखेंI

green moong Potli
green moong Potli

6. हर बुधवार के दिन बच्चे के हाथों से चॉकलेट का वितरण करवाएं, इससे भी बच्चों का ध्यान भटकना खत्म हो जाता है और वे अच्छे से पढ़ाई करना शुरू कर देते हैंI

chocolates
distribute chocolates

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...