त्योहारों के सीजन में ऐसे रखें बच्चों की पढ़ाई का ध्यान: Children's Studies During Festivals
Children's studies during festivals

त्योहारों में बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखने के लिए अपनाएं ये तरीके

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनके उपयोग से आप अपने बच्चों की पढ़ाई को शेड्यूल कर सकती हैं और त्योहरों का भी भरपूर आनंद ले सकती हैंI

Children’s Studies During Festivals: हम सभी के लिए त्योहारों का सीजन मस्ती व खुशियों भरा होता हैI लेकिन इस सीजन का बच्चों की पढ़ाई पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है, क्योंकि बच्चे सारा समय सिर्फ मस्ती ही करना चाहते हैंI पेरेंट्स भी कई सारे कामों में व्यस्त रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं, जिसकी वजह से त्योहार खत्म होते ही जैसे ही एग्जाम का टाइम नजदीक आता है, बच्चे और पेरेंट्स दोनों की टेंशन बढ़ जाती हैI आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनके उपयोग से आप अपने बच्चों की पढ़ाई को शेड्यूल कर सकती हैं और त्योहरों का भी भरपूर आनंद ले सकती हैंI

Also read: त्यौहार के सीज़न में ये 5 समस्याएं करेंगी परेशान, नहीं बरती सावधानी तो पड़ेंगे बीमार

Children's Studies During Festivals
Fix time for studies every day

त्योहारों में मस्ती करना अच्छी बात है, लेकिन इस दौरान पढ़ाई को अनदेखा करना बिलकुल भी सही नहीं हैI ऐसे में जरूरी है कि पेरेंट्स बच्चों की पढ़ाई के लिए इस समय एक समय तय करें, जिस समय वे पढ़ाई करें और पेरेंट्स भी बाकी कामों में व्यस्त रहने के बजाए उनके साथ बैठेंI ऐसा करने से बच्चों में पढ़ाई की आदत बनी रहेगी और उनका सिलेबस भी पीछे नहीं छूटेगाI

schedule in advance
schedule in advance

त्योहारों के समय बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब ना हो, इसके लिए आप पहले से ही पढ़ाई का शेड्यूल बना लेंI इस समय बच्चों को वे ही विषय पढ़ाएं जो विषय उन्हें पढ़ना पसंद होI साथ ही इस समय उन चैप्टर्स का चुनाव करें जो बच्चे आसानी से समझ जाएँI अगर इस दौरान कठिन विषयों का चुनाव करेंगी, तो बच्चे बिलकुल भी पढ़ाई नहीं करेंगे और पढ़ने में आनाकानी करेंगेI  

Shopping
Do shopping for festivals in advance

त्योहारों का असर बच्चों की पढ़ाई पर ना पड़े, इसके लिए आप इसकी शॉपिंग पहले से ही करके रख लें, ताकि आप त्योहारों के दिनों अन्य कामों को करने के बाद बच्चों की पढ़ाई के लिए समय निकाल सकेंI

Keep discussing
Keep discussing with children

अक्सर ऐसा होता है कि त्योहारों के समय बच्चे मौज-मस्ती में इतने ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि पढ़ी हुई चीजें भी भूल जाते हैंI इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें कि एकदम से ऐसा ना हो कि बच्चे पढ़ना-लिखना ही छोड़ देंI आप जब भी बच्चों के साथ बैठे या कहीं बाहर जाएँ तो पढ़ाई के बारे में बातें व डिस्कशन करते रहें, ताकि बच्चा भूलें नहींI

त्योहारों के समय भागदौड़ के बीच पेरेंट्स इतने ज्यादा व्यस्त रहते हैं कि बच्चों पर ध्यान ही नहीं दे पाते हैं, जिससे बच्चे भी अपनी मस्ती में लगे रहते हैं और समय से सोते नहीं हैंI नींद पूरी नहीं होने के कारण वे थका-थका महसूस करते हैं और जब पेरेंट्स उन्हें पढ़ने के लिए बैठाते हैं तो वे सो जाते हैंI इसलिए पेरेंट्स के लिए यह जरूरी है कि वे इस समय बच्चों की नींद का ध्यान रखें, उन्हें समय से सुलाएं ताकि वे एनर्जेटिक रहें और अच्छे से पढ़ाई करने के साथ-साथ त्योहार भी एन्जॉय कर सकेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...