Korean Skin Remedies: बढ़ती उम्र के साथ हमारे चेहरे में काफी बदलाव नजर आने लगते हैं। 30 की उम्र तक आप अपनी जिंदगी के कई पड़ाव को पार कर चुके होते हैं और यह भी समझ चुके होते हैं कि अभी आपको आगे जिंदगी में क्या हासिल करना है। इन सभी बातों के बीच आप अपने स्किन और सेहत का ध्यान रखना भूल जाते हैं। स्ट्रेस और तनाव के कारण आपका चेहरा मुरझाने लगता है और समय से पहले ही आप उम्र दराज दिखने लगते हैं। ऐसे में आपको अपने चेहरे का ध्यान देना चाहिए । दिन में 15 से 20 मिनट का समय निकाल कर भी अगर आप अपने चेहरे पर ध्यान दें तो आपका चेहरा काफी सुंदर और चमकदार नजर आएगा।
आजकल ट्रेंडिंग में चल रहा कोरियन ग्लास स्किन सभी को बहुत पसंद है। इसे पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं। इसलिए हम आपको बताएंगे ऐसे कुछ तरीकों के बारे में जिसे अपनाकर आप 30 की उम्र में भी अपने त्वचा को बेहद जवान चमकदार और खूबसूरत बना पाएंगे।
शहद और दही का फेस मास्क

कोरियन स्किन पाने के लिए आपको चेहरे पर शहद और दही का मास्क अप्लाई करना चाहिए। यह हमारे चेहरे की नमी को बनाए रखता है और इसे मुलायम बनाता है। 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखने के बाद इसे ठंडे पानी की मदद से साफ कर लें। इसे लगाने से चेहरे पर ग्लो आएगा और चेहरा निखर जाएगा।
सीटीएम स्किन केयर रूटीन
कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए आपको अपने चेहरे पर डेली सीटीएम स्किन केयर रूटीन जरूर फॉलो करनी चाहिए। सीटीएम यानी कि क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग। किसी भी अच्छे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर आप इन तीनों स्टेप्स को डेली फॉलो करें। कुछ दिनों में आपको मनचाहा रिजल्ट देखने को मिल जाएगा।
हल्दी चंदन का उबटन
हल्दी और चंदन दोनों में ही त्वचा के लिए लाभकारी गुण पाए जाते हैं। हल्दी हमारे त्वचा के रंग को निखारता है और चंदन में कूलिंग प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं, जिसे लगाने से हमारा चेहरा रिलैक्स होता है और तरो ताजा दिखता है। हल्दी और चंदन के उबटन को बनाने के लिए एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच चंदन में गुलाब जल मिला लें फिर इसे चेहरे पर लगाएं। जरूर ये आपके चेहरे के लिए फायदेमंद साबित होगा।
फेस वॉश के बाद लगाएं एलोवेरा जेल

फेस वॉश करने के बाद एलोवेरा जेल अपने चेहरे पर लगाएं। यह चेहरे को हाइड्रेटेड और चमकदार बनाए रखता है और यह आपकी स्किन को टोन भी करता है। हमारे चेहरे की कई समस्याओं को दूर करने के लिए यह असरदार है।
ग्रीन टी का इस्तेमाल
Green Tea का इस्तेमाल आप चेहरे पर टोनर के रूप में कर सकते हैं। यह एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जिससे हम अपनी त्वचा को सूरज की किरणों और एनवायरमेंटल स्ट्रेस से बचाकर रख पाते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से दाग धब्बे दूर होते हैं। आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे दूर करने में यह प्रभावी है। एक कप ग्रीन टी बनाकर उसे रेफ्रिजरेटर में रख दें और इसे अपने चेहरे पर लगाने के लिए कॉटन का इस्तेमाल करें। स्प्रे बोतल में रखकर भी आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुलाब जल से करे चेहरे को टोन
गुलाब जल का इस्तेमाल टोनर की तरह करें। इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा। यह स्किन को काफी हाइड्रेटेड रखता है। गुलाब जल हमारे चेहरे के पीएच लेवल को मेंटेन करता है, जिससे पिंपल और एक्ने की समस्या हमारे चेहरे पर नहीं होती है।
