The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology – daily dose for the smart housewife.
यूं तो बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट हमेशा ही हंसती-खिलखिलाती दिखाई पड़ती हैं। लेकिन हाल ही में आलिया ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। आलिया ने बताया कि वह एक इंटरव्यू के दौरान मानसिक परेशानी से जूझ रही थीं।
अभिनेत्री ने बताया मैं तनावग्रस्त तो बिल्कुल भी नहीं हूं लेकिन चिंताओं ने मुझे घेरा हुआ है, ये आ रही हैं और जा रही हैं, यह मेरे साथ बीते पांच से महीने से हो रही हैं, यह क्या है मुझे खुद नहीं पता, लेकिन मुझे बहुत ही असहज सा महसूस हो रहा है, लेकिन भगवान का शुक्र है कि क्योंकि मुझे इस बारे में बहन शाहीन से पता चल गया, बता दूं कि वह तनाव का शिकार हो चुकी है, मैंने उसकी किताब पढ़ी है, कभी-कभी मेरा मन बिना किसी कारण के रोने को करता है, शुरुआती दौर में मैं बहुत असमंजस की स्थिति में थीं, मैंने लगातार सोचा कि यह काम और मेरी थकान की वजह से ऐसा है या फिर किसी से ना मिल पाने की वजह से ये सबकुछ हो रहा है।’
आलिया ने आगे कहा ‘जैसी मैं हूं, मैं इस वक्त बिल्कुल किनारे पर हूं, मैं अपने दोस्तों से इस बारे में बात करती हूं, मैंने अयान मुखर्जी को भी इस बारे में बताया, हर किसी को बताने के बाद मुझे सभी ने यह कहा कि यह जल्दी ही ठीक हो जाएगा, दोस्तों ने कहा कि क्या गलत है क्या नहीं बस तुम्हे दिक्कत नहीं होनी चाहिए, अगर तुम्हें परेशानी है तो समझो की तुम्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा है और तुम्हें कुछ ना कुछ तकलीफ तो जरूर है।’