स्टार प्लस में आने वाले धारावाहिक ‘सौटी जिंदगी की 2’में हिना खान ने कुछ समय के लिए कमोलिका का किरदार निभाया था। शो को अलविदा कहने के बाद हिना अपने को स्टार्स को काफी मिस कर रहीं हैं। दोस्तों की याद से परेशान हिना खान हाल ही में कसौटी-2 की स्टारकास्ट से मिलने सेट पर पहुंचीं.
बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली हिना खान ने एक के बाद एक अपने फन मोमेंट्स को इंस्टाग्राम में पोस्ट करना शुरू कर दिया। चाहे फोटो हो या वीडियो हिना की अपने फ्रेंड्ज के साथ बिताए गए मोमेंट्स वायरल हो रहे हैं।
एक वीडियो में हिना सेट पर मौजूद कास्ट और क्रू मेंबर्स से मिलते हुए नजर आती हैं. वहीं दूसरे एक वीडियो में हिना खान, एरिका और पार्थ संग वीडियो बना रही हैं. कसौटी की स्टारकास्ट संग हिना खान का ये रीयूनियन फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
हिना खान और एरिका की चाहे ऑनस्क्रीन दुश्मनी हो, लेकिन रियल लाइफ में वे दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. हिना खान की शो में निवेदिता बासु का रोल निभा रहीं पूजा बनर्जी संग भी अच्छी पटती है.
कसौटी में हिना खान ने कोमोलिका बनकर दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. ये पहली बार था जब हिना खान ने पर्दे पर नेगेटिव रोल निभाया था. ओरिजनल कसौटी में कोमोलिका का किरदार उर्वशी ढोलकिया ने प्ले किया था.
