तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जो इन कैद के पलों को बखूबी इंजॉय कर रहें हैं, वे लोग कोई और नहीं हमारे बॉलीवुड सेलेब्स हैं।  हर सेलेब्रेटी इन दिनों इंस्टा या ट्विटर के जरिये आमजन से जुड़ा हुआ है। वो सोशल साइट्स के जरिये लोगों को या तो कोरोना के खिलाफ अवेयर करते नजर आ रहें हैं या फिर अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ पल उनसे शेयर करते। ऐसे में जो जोड़ी इन दिनों सोशल साइट्स पर छाई हुई है वह जोड़ी है अनुष्का और विराट की।

फैन ने कर दी यह वीडियो वायरल-

विराट और अनुष्का के एक फैन द्वारा उन दोनों का एक बेहद ही प्यारा वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें अनुष्का विराट के बालों के साथ खेलती नजर आ रहीं हैं। इस वीडियो को इस फैन ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए यह लिखा है कि- ओके तो मैं अनुष्का और विराट की पड़ोसी हूं और मुझे आज पता चला..! हालांकि दूरी की वजह से यह कन्फर्म नहीं हुआ कि यह विराट और अनुष्का ही हैं।

हाल के दिनों में कपल्स ने शेयर किए फैमिली के साथ बिताए खुशनुमा पलों की तस्वीर-

अनुष्का ने हाल के दिनों में अपने फैमिली मां- पापा और पति विराट के साथ मोनोपॉली खेलते हुए एक तस्वीर इंस्टा पर शेयर करते हुए एक बहुत ही प्यारा सा मैसेज फैमिली के नाम लिख डाला। उन्होंने लिखा कि इस अनिशचित सी दुनिया में एक फैमिली ही है, जो हमेशा साथ रहती है। अन्त में मोनोपॉली के विजेता की तस्वीर घोषित करते हुए अनुष्का ने  विराट की पिक के नीचे कैप्शन लिखा- मेरे दिल के विजेता, इस मोनोपॉली के विजेता..! साथ ही अनुष्का ने इन क्वांटाराइन के पलों को ज्यादा से ज्यादा अपनों के बीच रहकर गुजारने की बात कही। हमारे पास  कभी अपनों के लिए वक्त नहीं होता या हम सपनों को पूरा करने की धुन में ऐसे बिजी हो चुके हैं कि आस-पास के खुशियों को महसूस करने का वक्त भी हमारे पास नहीं होता। शायद इन्हीं पलों को वापस से जीने के लिए ये कोरोना रूपी अंधेरा हमारे जीवन में आया है। एक ऐसा अंधेरा जो हमें उजाले की ओर ले जाएगा।

यह भी पढ़िए-