वर्किंग वुमेन से लेकर कॉलेज गोइंग गर्ल्स तक डेली मेकअप में लाइट मेकअप करना पसंद करती हैं, लेकिन परफैक्ट मेकअप के भी अपने कुछ रूल्स होते हैं। मेकअप में बेस की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। डेली मेकअप में बेस के लिए हैवी फाउंडेशन इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है तो ऐसे में और ग्लोइंग बेस के लिए सीसी क्रीम इस्तेमाल किया जा सकता है।
क्या है सीसी क्रीम
सीसी क्रीम, यानी कवरेज कंट्रोल क्रीम। यह एक मल्टी पर्पज क्रीम है, जो कि लाइट फाउंडेशन, प्राइमर और ब्राइटनर की तरह काम करती है। इसके अलावा यह त्वचा की सुरक्षा भी करती है, क्योंकि इसमें सन प्रोटेक्शन के लिए एसपीएफ भी शामिल है। कुछ सीसी क्रीम्स में तो फ्री रेडिकल फाइटर्स होते हैं।
डेली मेकअप के लिए है फायदेमंद
रोजाना मेकअप वालों के लिए सीसी क्रीम फायदेमंद है (क्योंकि इससे त्वचा को नुकसान नहीं होता है।) यह त्वचा में पड़े दाग-धब्बों को छुपाने के साथ स्किन टोन करेक्शन का भी काम करती है और त्वचा को फ्लॉलेस लुक भी देती है। यह यूवी प्रोटेक्शन, एंटी पॉल्यूशन और करेक्ट एंड कवर्स जैसे कई फायदों से भरपूर है।
पाएं फ्लॉलेस लुक
फ्लॉलेस स्किन पाने में सीसी क्रीम का महत्वपूर्ण रोल होता है, क्योंकि फ्लॉलेस स्किन के लिए पहले त्वचा को हाइड्रेट करना होता है और उसके बाद कलर करेक्शन के लिए प्राइमर, फाउंडेशन, सनस्क्रीन और कंसीलर जैसे कई स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। फ्लॉलेस लुक के लिए सीसी क्रीम 4-5 स्टेप्स का एक अकेला फॉम्र्यूला है। यह प्राइमर मॉश्चराइजर फाउंडेशन, कंसीलर और सनस्क्रीन का काम एक साथ करती है। इतना ही नहीं, ये 10 घंटों तक आपकी त्वचा का मॉइश्चर लैवल मैंटेन रखती है और त्वचा को सभी आवश्यक पोषण प्रदान करती है।
सीसी क्रीम का चुनाव कैसे करें
फ्लॉलेस मेकअप के लिए केवल सीसी क्रीम का ही नहीं, बल्कि सही सीसी क्रीम का चुनाव करना आवश्यक है, इसलिए हमेशा अच्छे ब्रांड की सीसी क्रीम
चुनना चाहिए, जैसे कि स्पावेक की सीसी क्रीम। जैपनीज टैक्नोलॉजी वाली इस सीसी क्रीम में आपको कई ऐसे मिनरल्स मिलेंगे, जो त्वचा के लिए प्रभावकारी हैं। यह चेहरे की त्वचा की रंगत को निखारने के साथ मल्टी प्रोटेक्शन का भी काम करती है। इसके कलर का चुनाव अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए करें, जैसे कि लाइट बेज और नैचुरल बेज टोन।
ये भी पढ़ें-
इन सुपर फूड को डाइट में शामिल कर चेहरे को बनाए ग्लोइंग
DIY: झुर्रियों और गलोइंग स्किन के लिए बनाएं होममेड नाइट क्रीम
इस रेमेडी से झाई, झुर्रियाँ और चेहरे के फेट को करें कम
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
