अंदर की बात

अच्छी-बुरी खबर

गोविंदा नजर आएंगे छोटे परदे पर 

गोविंदा आखिरी बार साल 2001 में ‘जीतो छप्र्पर फाड़ के शो में बतौर
होस्ट नजर आए थे। पर अब वह 14 साल बाद डांस रिएलटी शो ‘डांस इंडिया डांस और ‘सुपर मॉम्स में जज की कुर्सी पर बैठे नजर आएंगे। छोटे परदे पर वापसी की वजह गोविंदा बताते हैं कि मुझे जो भी प्रॉमिसिंग लगेगा मैं वहीं करूंगा।

दिव्यांका और शरद का ब्रेकअप

बुरी खबर- छोटे परदे पर पापुलर कपल दिव्यांका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा का सात साल पुराना रिश्ता खत्म हो चुका है। सूत्रों की मानें तो दिव्यांका शादी करना चाहती थीं, लेकिन शरद इसके लिए तैयार नहीं थे। वर्क कमिटमेंट्स के चलते वे साथ में क्वालिटी टाइम भी नहीं बिता पाते थे। दोनों ने यह फैसला आपसी समझदारी से लिया है।

आदित्य को फिर आया गुस्सा
बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली हमेशा की तरह एक बार फिर से चर्चा में हैं।
दरअसल आदित्य पंचोली ने मुंबई के जुहू स्थित एक होटल के पब में वहां के
बाउंसरों से मारपीट की। कारण था कि पब में हिन्दी गाने नहीं बज रहे थे,
जिससे आदित्य को गुस्सा आया और बाउंसरों से
मारपिटाई करनी शुरू कर दी। 

तब्बू का हॉट कवर

फिल्म हैदर में शाहिद कपूर की मां का दमदार किरदार निभाकर तब्बू ने
सभी को हैरान कर दिया। एक बार फिर तब्बू ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि आज वह चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल तब्बू ने एक एंटरटेनमेंट मैगजीन के कवर के लिए पोज दिया है। इस तस्वीर में तब्बू बहुत हॉट
नजर आ रही हैं, जिसके कारण वो सुॢखयों में छाई हुई हैं।

श्रीदेवी का इंटीमेट सीन
सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी तमिल
फिल्म ‘पुली से फिल्मों में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में वो कन्नड़ सुपरस्टार सुदीप के साथ लिप-लॉक करती नजर आएंगी। खबर पता चलने पर फिल्म की टीम से इस किसिंग सीन को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं, जो इन खबरों को अफवाह बता रहे हैं।