आई मेकअप के लिए जितना जरूरी होता है आईलाइनर, मस्कारा व आईशैडो के शेड्स को चुनना, उतनी ही आंखों की शेप भी काफी मायने रखती है। क़्योंकि अगर आपको अपनी आंखों की शेप पता है तो आप सही तरह से आंखों का मेकअप कर सक्ती हैं, जिससे आंखों की सुंदरता और भी निखर जाएगी ।
स्माॅल आईज :- यदि आपकी आंखें बहुत छोटी हैं तो उन पर लाइट शेड्स के आईशैडो का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि डार्क शेड लगाने से आंखें और छोटी नजर आने लगती हैं। आप दिन के समय पेस्टल शेड्स और रात में पिंक, ब्ल्यू व ग्रीन कलर लगा सकती हैं।



क्लोज्ड सेट आईज :- ऐसी आंखों के बीच दूरी कम होती है और दानों आंखें आपस में बहुत नजदीक दिखती हैं। ऐसी आंखों के इनर काॅर्नर पर लाइट आईशैडो और आउटर कार्नर पर डार्क कगलर प्लाई कीजिए। 
वाइड सेट आईज :- यदि आपकी दानों आंखों में ज्यादा दूरी है, तो आप इन के इनर काॅर्नर पर डार्क आईशैडो एप्लाई कीजिए और आउटर काॅर्नर पर लाइट शेड लगाएं।

डीप सेट आईज :- ध्ंसी हुई आंखें को उभरने के लिए आईरिम पर डार्क शेड और उफपर की तरपफ जाते हुए लाइट शेड्स का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आंखें उभरी हुई नजर आएंगी।

प्रोटूडिंग आईज :– ऐसी आंखें बाहर की ओर उफभरी हुई होती हैं। इस प्रकार की आंखों पर मीडियम या डार्क शेड के आईशैडो एप्लाई करना जरूरी है। 
