ट्रेंडी टर्न डाउन पुलोवर
सामग्री:- गंगा की माइक्रो निट ऊन, शेड नं. 05, सलाई नं. 9 व सिलने वाली सूई, कुल ऊन 306 ग्राम।
विधि : पिछला भाग:- संतरी ऊन से 100 फंदे डालकर 1 फंदा सीधा 1 फंदा उल्टे से बॉर्डर शुरू करें। 2 इंच का बॉर्डर तैयार कर लें। 2 इंच का बॉर्डर तैयार करके 1 सीधी 1 उल्टी सलाई से प्लेन बुनना शुरू करें। प्लेन बुनते हुए पिछले भाग को 20 इंच बुनकर कंधे की घटाई डाल लें। 4, 3, 2 की घटाई डालकर 7 इंच तक का कंधा तैयार कर लें। इस प्रकार आपका पिछला भाग तैयार हो जाएगा।
अगला भाग:- संतरी ऊन से 100 फंदे डालकर 1 फंदा सीधा 1 फंदा उल्टे से 2 इंच का बॉर्डर तैयार कर लें। 2 इंच का बॉर्डर तैयार करके डिजाइन शुरू करें। 8 फंदे सीधे 3 फंदे उल्टे 6 फंदे का केवल डिजाइन 3 फंदे उल्टे जाली 2 फंदों को एक फंदे में बुन लें, जाली 2 फंदों का एक फंदा, 3 फंदे उल्टे 6 फंदों का केवल डिजाइन 3 फंद उल्टे, फिर से उसी प्रकार जाली 2 फंदों का एक फंदा जाली 2 फंदों का एक फंदा, जाली 2 फंदों का 1 फंदा 3 उल्टे फंदे 6 फंदों का केवल डिजाइन 3 उल्टे फंदे 8 सीधे फंदे बुन सलाई करें। उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुन लें। सीधी सलाई में फिर से उसी प्रकार डिजाइन बुनते जाएं। 8 फंदे सीधे 3 फंदे उल्टे 6 फंदे का केवल डिजाइन जाली वाली साइड सीधे सीधे फंदे बढ़ते जाएंगे और सीधे फंदे नीचे वाले साइड घटते जाएंगे। इस प्रकार जाली वाला डिजाइन 1 साइड वाला बनता जाएगा। 3 उल्टे फंदे 6 फंदे केबल वाला डिजाइन 3 उल्टे फंदे फिर सीधे फंदे और जाली वाला डिजाइन इसी प्रकार पूरी सलाई पूरी कर लें। अब आप पूरी सलाई इसी प्रकार डिजाइन बुनते जाएं। अगला भाग डिजाइन वाला बुनते हुए 20 इंच तक बुन लें। 20 इंच बुनकर कंधे की घटाई 4, 3, 2 की डालकर 7 इंच का कंधा तैयार कर लें। 25 इंच का अगला भाग बुनकर गोल गले की घटाई डाल लें। कंधे के 22 फंदे 1 साइड और 22 फंदे दूसरी साइड रख कर बाकी सारे फंदे घटाकर गोल गला घटा लें। इस प्रकार आपका अगला भाग तैयार हो जाएगा।
कंधे का बॉर्डर:- 112 फंदे उठाकर कंधे से 1 सीधे 1 उल्टे फंदे से बॉर्डर शुरू करें। 1 सीधे फंदे 1 उल्टे फंदे से बॉर्डर बुनते हुए अंदर वाले साइड से 11 फंदा घटाते हुए 1 शेप अंदर वाले साइड देते जाएं। 1 इंच का बॉर्डर तैयार करके फंदों को बंद करके बाजू का बॉर्डर तैयार कर लें। 1 साइड का बॉर्डर तैयार करके इसी प्रकार दूसरे साइड का भी बॉर्डर आप तैयार कर लें। कंधे दोनों साइड के बॉर्डर तैयार कर लें।
गला:- 145 फंदे उठाकर गले का बॉर्डर शुरू करें। 1 सीधे 1 उल्टे से बॉर्डर शुरू कर लें। गले का बॉर्डर 5 इंच बनाकर फंदों को बंद कर लें। इस प्रकार 5 इंच का बॉर्डर हाईनेक वाला गला तैयार हो जाएगा। अब आप स्वेटर को सिलकर डिजाइन वाला स्वेटर तैयार कर लें। इस प्रकार आपका स्वेटर तैयार हो जाएगा।
फ्लॉवर रिंग
सामग्री: गंगा का होबी धागा, शेड नं. एलपी-181 और क्रोशिया नं. 13 व सिलने वाली सूई,कुल ऊन 340 ग्राम।
विधि:- संतरी धागे से 1 लंबी 7 इंच की चेन बनाकर चेन में 1 ट्रे. 1 चेन 1 ट्रे. 1 चेन बनाकर पहली पंक्ति को पूरा करें। दूसरी पंक्ति में 2 ट्रे. 2 चेन 2 ट्रे. 2 चेन से पंक्ति को पूरा करें। तीसरी पंक्ति में बिडिंग करके 7 इंच लंबाई में डिजाइन बनाकर गोल राउंड में घुमाकर टांका लगाकर तैयार किया हुआ फूल रिंग पर लगाकर फूल वाली रिंग तैयार कर लें। यह स्वेटर गंगा की विंटर जॉय, ग्लिट्स और सनशाइन ऊन से भी बनाया जा सकता है।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
स्पोर्टी टीन पुलओवर

सामग्री:- गंगा की वॉर्म एन सॉफ्ट ऊन, शेड नं. डब्लू. एस. 12, 18, 13, 16, 06, 28, सलाई नं. 9 व सिलने वाली सूई। कुल ऊन : 346 ग्राम।
विधि:- पिछला भाग:- 100 फंदे फिरोजी ऊन से डालकर बॉर्डर शुरू करें। 1 सीधे फंदे से 1 उल्टे फंदे से बॉर्डर बुनते हुए 1 इंच फिरोजी ऊन से बनाकर 2 सीधी उल्टी सलाई मैरून ऊन में बुन लें। 2 सलाई बुनकर फिर से फिरोजी ऊन लगाकर 1 फंदा सीधा 1 फंदा उल्टे से बॉर्डर बुनते हुए 2 इंच बुन लें। इस प्रकार आपका 3 इंच का बॉर्डर तैयार हो जाएगा। बॉर्डर तैयार करे1 सलाई सीधी 1 सलाई उल्टी से प्लेन बुनते हुए 15 इंच बुन लें। 15 इंच बुनकर 4, 3, 2 कंधे की घटाई डालकर 7 इंच का कंधा तैयार कर लें। इस प्रकार आपका पिछला भाग तैयार हो जाएगा।
अगला भाग:- 100 फंदे डालकर बॉर्डर शुरू करें। 1 सीधे फंदे, 1 उल्टे फंदे से 3 इंच का बॉर्डर तैयार कर लें। बॉर्डर तैयार करके डिजाइन शुरू करें। 4 फंदे सीधे, 18 फंदे उल्टे, 4 फंदे सीधे 18 फंदे उल्टे 4 फंदे सीधे इसी प्रकार पूरी सलाई का डिजाइन बना लें। उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुन लें। अगली सीधी सलाई में 2 फंदे सीधे बुनकर 2 फंदे 1 साइड अंदर चेन की तरह बुन लें। अब आप 16 फंदे उल्टे बुन लें। अब फिर से 4 फंदे को 2 फंदे अंदर वाली साइड, 2 फंदे बाहर वाली साइड बुन लें। इस प्रकार डिब्बी वाला डिजाइन शुरू हो जाएगा। डिब्बी के अंदर वाले साइड उल्टे फंदे बढ़ते जाएंगे। इस प्रकार उल्टे पंदों को डिब्बी के अंदर बढ़ाते हुए बाहर वाले फंदे घटते जाएंगे। आगे वाले भाग पर 4 आधी डिब्बी से डिजाइन शुरू हो जाएगा। आधी डिब्बी बंद होकर 3 डिब्बी पूरी दोनों साइड आधी-आधी डिब्बी बना लें। इस प्रकार डिब्बी वाला डिजाइन बुनते हुए 15 इंच बनाकर 4, 3, 2 कंधे की घटाई डाल लें। 4, 3, 2 की घटाई डालकर 7 इंच का कंधा तैयार कर लें। 19 इंच पर गोल गले की घटाई डाल लें। इस प्रकार डिब्बी वाले से डिजाइन से अगला भाग 22 इंच का तैयार कर लें।
बाजू:- 52 फंदे डालकर 1 सीधे 1 उल्टे से 3 इंच का बॉर्डर तैयार कर लें। बॉर्डर तैयार करके डिब्बी वाला डिजाइन शुरू कर लें। अगले भाग वाला डिजाइन बाजू पर बनाकर बाजू को 19 इंच तैयार करके 4, 3, 2 की घटाई डालकर 21 इंच की बाजू को तैयार कर लें। इस प्रकार 1 साइड की बाजू तैयार करके स्वेटर के साथ सिलकर स्वेटर को तैयार कर लें। अब आप अलग-अलग शेड की ऊन से क्रोशिये से छोटी-छोटी गोलियां बना लें। स्वेटर के अगले भाग और बाजू पर गोलियां बनाकर स्वेटर को सूई से सिलकर स्वेटर को तैयार कर लें।
गला:- 144 फंदे उठाकर 1 फंदा सीधा 1 फंदा उल्टा बुनते हुए बॉर्डर तैयार करते हुए 1 इंच का बॉर्डर करे फंदे को बंद करके गोल गले का बॉर्डर तैयार कर लें। इस प्रकार आपका स्वेटर तैयार हो जाएगा।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
नॉटी वाइलेट कार्डिगन

सामग्री: गंगा की ताजमहल ऊन, शेड़ नं. 07 और सलाई नं. 8, 9 व सिलने वाली सूई, कुल ऊन 624 ग्राम।
विधि:- पिछला भाग:- 98 फंदे डालकर जामुनी ऊन से बॉर्डर शुरू करें। 2 फंदे सीधे 2 फंदे उल्टे से बॉर्डर बनाते हुए पिछले भाग को 15 इंच बनाकर डिजाइन शुरू करें। 2 फंदे सीधे 2 फंदे उल्टे से 2 फंदे सीधे 8 फंदे सीधे 4 फंदे उल्टे से 8 फंदे सीधे 4 फंदे सीधे इस प्रकार पूरी सलाई डिजाइन की बना लें। उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुन लें। सीधी सलाई में 2 फंदे सीधे 2 फंदे उल्टे, 2 फंदों को उल्टाकर सीधे अंदर वाली साइड बुनकर डिब्बी के अंदर वाली साइड फंदे घटाते जाएंगे। 8 फंदे उल्टे 4 सीधे फंदों से पहले सलाई पर ऊन को आगे करे4 सीधे फंदे उतारकर 8 उल्टे फंदे बुनकर फिर से उसी प्रकार सलाई पर धागा आगे करे4 सीधे फंदे उतार कर 8 उल्टे फंदे बुन लें। इस प्रकार डिजाइन बनाते हुए सलाई पूरी कर लें। अगली सीधी सलाई 2 फंदे सीधे 4 फंदे उल्टे 2 फंदे सलाई पर उल्टाकर सीधे बुन लें। 6 फंदे उल्टे फिर से अंदर वाले साइड डिब्बी के 2 फंदे सीधे, जाली, 1 फंदा सीधा, जाली, 2 फंदे सीधे, 6 फंदे उल्टे, 2 फंदे सीधे, जाली, 1 फंदा जाली इसी प्रकार सलाई को बनाते हुए डिब्बी वाला डिजाइन बंद करते हुए डिब्बी को बनाते जाएं। आधी डिब्बी बंद करते हुए नई डिब्बी शुरू करके बुनते जाएं। इस प्रकार डिब्बी वाले को बुनते हुए 7 इंच बनाकर 2 फंदे सीधे 2 फंदे उल्टे से बॉर्डर बनाकर 2 इंच बनाकर पिछले भाग को बनाते हुए 23 इंच पर गोल गले की घटाई डालकर पिछले भाग को 25 इंच तैयार करके पिछला भाग तैयार कर लें। इस प्रकार आपका पिछला भाग तैयार हो जाएगा।
अगला भाग:-98 फंदे डालकर जामुनी ऊन से 2 फंदे सीधे 2 फंदे उल्टे से 15 इंच बॉर्डर वाला डिजाइन बनाकर डिब्बी वाला डिजाइन शुरू करें। 7 इंच डिब्बी वाला डिजाइन बनाकर 2 इंच बॉर्डर वाला डिजाइन बनाकर 23 इंच पर गोल गले की घटाई डालकर पिछले भाग की तरह अगले भाग को भी तैयार करके 25 इंच का अगला भाग तैयार कर लें।
बाजू:- 52 फंदे डालकर जामुनी ऊन से 2 फंदे सीधे 2 फंदे उल्टे से बॉर्डर वाला डिजाइन बनाते हुए 21 इंच बनाकर 4, 3, 2 की घटाई करके डालकर 23 इंच की बाजू तैयार कर लें। 1 साइड की बाजू तैयार करके इसी प्रकार दूसरी दूसरी साइड की भी बाजू तैयार करके स्वेटर के साथ सिलकर पूरे स्वेटर को भी सिलकर तैयार कर लें।
गला:- गले की गोल घटाई के लिए कंधे पर 22 फंदे 1 साइड 22 फंदे दूसरे साइड रखकर बीच में सारे फंदे घटाकर गोल गले की घटाई डालकर हाई नेक गले के लिए 120 फंदे उठाकर 2 फंदे सीधे 2 फंदे उल्टे से बॉर्डर शुरू करें। 6 इंच का बॉर्डर तैयार करके फंदों को बंद करके आपका हाई नेक गला तैयार हो जाएगा।
मैट कैप
सामग्री: गंगा की वूली ऊन, शेड नं. 06, 14, सलाई नं. 9 व सिलने वाली सूई, कुल ऊन 86 ग्राम।
विधि:- 10 फंदे गुलाबी रंग की ऊन से डालकर 1 फंदा सीधा 1 फंदा उल्टे से बॉर्डर शुरू करें। 14 इंच की पट्टी तैयार कर लें। गुलाबी 14 इंच की पट्टी तैयार करके ग्रे रंग की ऊन से 14 इंच की पट्टी तैयार कर लें। 12 पट्टी ग्रे की बॉर्डर वाली तैयार कर लें। 14 पट्टी गुलाबी ऊन से बॉर्डर वाली तैयार कर लें। गुलाबी ऊन से 115 फंदे डालकर उल्टी-उल्टी सलाइयों से बॉर्डर शुरू करें। गुलाबी रंग की ऊन से 1 इंच का बॉर्डर तैयार करके पट्टियों को बॉर्डर के साथ सिलकर जोडऩा शुरू करें। बॉर्डर के साथ 6 पट्टी ग्रे जोडक़र 7 पट्टी गुलाबी जोडक़र पट्टियों को एक दूसरे के बीच में से निकालकर पट्टियों वाला डिजाइन बनाकर दूसरी साइड फिर से 6 पट्टी ग्रे 7 पट्टी गुलाबी को जोडक़र सिल लें। इस प्रकार आपकी कैप तैयार हो जाएगी।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
ब्रॉड नेक कार्डिगन विद ट्रैंडी बैग

सामग्री: गंगा की मयूरी ऊन शेड नं. एम वाई आर-33, माइक्रो निट ऊन शेड नं. 19, क्रोशिया नं. 13 व सिलने वाली सूई, कुल ऊन 432 ग्राम।
विधि:- पिछला भाग:- 1 इंच की चेन बनाकर चेन में 1 ट्रे. 1 चेन 1 ट्रे. न ट्रे. चेन से पट्टी शुरू करें। 41 लाइन बनाकर लंबी पट्टी 18 इंच की तैयार, उसको चौड़ाई में रखकर डिजाइन शुरू करें।
पहली पंक्ति:- 2 ट्रे. 2 चेन 2 ट्रे. 2 चेन से पहली पंक्ति तैयार कर लें। इसी प्रकार डिजाइन बनाते हुए 2 ट्रे. 2 चेन 2 ट्रे. 2 चेन से 12 इंच प्रिंटिड ऊन का क्रोशिया करके नीले रंग की ऊन लगाकर डिजाइन शुरू करें। 1 ट्रे. 1 चेन 1 ट्रे. 1 चेन से पहली पंक्ति को क्रोशिया करके तैयार कर लें। नीले रंग से पहली पंक्ति बनाकर दूसरी पंक्ति में 3 ट्रे. 1 चेन 1 ट्रे. 1 चेन 3 ट्रे. 1 चेन 1 ट्रे. 1 चेन से दूसरी पंक्ति को क्रोशिया कर लें। डिजाइन इसी प्रकार बनाते हुए 18 इंच बनाकर कंधे की घटाई 1-1 ट्रे. की डालकर 8 इंच का कंधा तैयार करके लंबाई में 26 इंच का पिछला भाग तैयार कर लें।
अगला भाग:- 1 इंच की चेन तैयार करके 1 ट्रे. 1 चेन 1 ट्रे. 1 चेन से 9 इंच की पट्टी तैयार करके डिजाइन शुरू करें। 2 ट्रे. 2 चेन 2 ट्रे. 2 चेन से 12 इंच का अगला भाग प्रिंटिड ऊन से बनाकर नीले रंग की ऊन लगाकर पहली पंक्ति में 1 ट्रे. 1 चेन 1 ट्रे. 1 चेन से क्रोशिया करके तैयार कर लें। दूसरी पंक्ति में 3 ट्रे. 1 चेन 1 ट्रे. 1 चेन 3 ट्रे. इसी प्रकार पूरी पंक्ति तैयार कर लें। डिजाइन को इसी प्रकार बनाते हुए स्वेटर को 2 इंच नीले रंग बनाकर 1-1 ट्रे. घटाते हुए 1 शेप में गला घटाते जाएं। अब आप 18 इंच बनाकर स्वेटर को कंधे से 1-1 ट्रे. घटाते हुए 1 शेप में ट्रे. घटा कर 3 इंच का भाग तैयार हो जाएगा। इस प्रकार 20 इंच का भाग 1 साइड का तैयार हो जाएगा। इसी प्रकार दूसरी साइड का भी भाग तैयार करके रख लें।
बाजू:- प्रिंटिड ऊन से 1 इंच की चैन बनाकर 1 ट्रे. 1 चेन 1 ट्रे. 1 चेन से 8 इंच लंबी पट्टी तैयार करके चौड़ाई में डिजाइन शुरू करें। 2 ट्रे. 2 चेन 2 ट्रे. 2 चेन से डिजाइन बनाते हुए 3 लाइन तैयार करके नीले रंग की ऊन लगाकर डिजाइन शुरू करें। 3 ट्रे. 1 चेन 1 ट्रे. 1 चेन 3 ट्रे इसी प्रकार डिजाइन को बनाते हुए बाजू को दोनों तरफ से 1-1 ट्रे. को बढ़ाते जाएं। 3-3 लाइनों के बाद 1-1 ट्रे. बढ़ाते हुए बाजू को 17 इंच तक बनाकर 1 शेप में 1-1 ट्रे. को घटाते हुए 20 इंच तक बाजू को बनाकर तैयार करके रख लें। इसी प्रकार 1 साइड की बाजू तैयार करके दूसरी साइड की भी बाजू तैयार कर लें। अब आप दोनों बाजू को अगले और पिछले भाग को जोड़ लें। प्रिंटिड धागे से आगले भाग से शुरू से होकर बाजू पिछला भाग फिर से बाजू और अगला भाग 5 भागों को क्रोशिये से 2 ट्रे. 2 चेन से डिजाइन शुरू करके 6 लाइनें इसी प्रकार डिजाइन को बनाते जाएं। इस प्रकार गले से राउंड में डिजाइन को बनाकर 6 लाइन बनाकर 7वीं लाइन में नीले रंग की ऊन से गले से बिडिंग शुरू करके आगे की पट्टी पर बिडिंग करके नीचे घेरे पर भी बिडिंग करके स्वेटर को तैयार कर लें। इस प्रकार आपका स्वेटर तैयार हो जाएगा।
बैग
सामग्री:- गंगा का होबी धागा, शेड नं. 4, 31, 21 नं. का क्रोशिया व सिलने वाली सूई,कुल ऊन 259 ग्राम।
विधि:- जामुनी रंग के धागे से 5 चेन बनाकर चेन में ट्रे. बना लें। 5 चेन में 12 ट्रे. डालकर दूसरी पंक्ति पूरी करें। तीसरी पंक्ति में 12 ट्रे. में 3-3 ट्रे. के बाद 4 ट्रे. 2 चेन 4 ट्रे. 2 चेन इसी प्रकार डिजाइन बनाकर पंक्ति पूरी करें। चौथी पंक्ति में फिर से उसी प्रकार 4 ट्रे. 2 चेन 4 ट्रे. 2 चेन 4 ट्रे. बनाकर पंक्ति पूरी करें।
पांचवी पंक्ति:- फिरोजी रंग का धागा लगाकर डिजाइन शुरू करें। 4 ट्रे. के बीच में 4 ट्रे. 2 चेन 2 ट्रे. 2 चेन 2 ट्रे. 2 चेन 4 ट्रे. 2 चेन इसी प्रकार चौरस डिब्बी वाला डिजाइन बनाते जाएं। इसी प्रकार 2-2 लाइनों के बाद धागे को बदलते जाएं और डिजाइन को बढ़ाते जाएं। इस प्रकार डिजाइन को बनाते हुए 20 इंच चौड़ाई 20 इंच लंबाई में क्रोशिये का 1 भाग तैयार करके 4 भाग इसी प्रकार तैयार कर लें। 4 भाग चारों साइड में 1-1 करके क्रोशिये का 1 भाग तैयार करके 4 भाग इसी प्रकार तैयार कर लें। 4 भाग चारों साइड में -1-1 करके क्रोशिये से जोड़ लें और 1 भाग नीचे वाले साइड लगाकर बैग को सिलकर तैयार करें। 5 भाग अंदर वाले साइड लगाने के लिए क्रोशिये से तैयार कर लें और सूई से सिल लें। चौरस बैग तैयार करके बैग का हैंडल तैयार कर लें। जामुनी रंग की ऊन से पट्टी तैयार करने के लिए 6 ट्रे. डालकर क्रोशिये से बुनना शुरू करें। 1 इंच की पट्टी बनाते हुए लंबाई 17 इंच की पट्टी तैयार करके बैग के दूसरा साइड लगाकर तैयार कर लें। 1 साइड बैग की तनी को तैयार करके दूसरे साइड भी इसी प्रकार तनी तैयार करके प्रिंटिड ऊन से फूल तैयार करके बैग की दोनों तनियों के बीच में लगाकर तैयार कर लें। इस प्रकार आपका बैग तैयार हो जाएगा।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
हॉट स्लिम फिट लॉन्ग टॉप

सामग्री: गंगा की जैम्स ऊन शेड नं. 06 और शाइनिंग स्टार जंबो शेड नं. 65 ऊन, सलाई नं. 8 व सिलने वाली सूई, कुल ऊन 436 ग्राम।
विधि :- पिछला भाग:- लाल रंग की ऊन से 100 फंदे डालकर 1 सीधे 1 उल्टे से बॉर्डर शुरू करें। 1 सीधे 1 उल्टे से बॉर्डर बुनते हुए पिछले भाग को 12 इंच तक लाल ऊन से बुनकर प्रिंटिड ऊन लगाकर 1 सीधी 1 उल्टी सलाई से प्लेन बुनना शुरू करें। प्रिंटिड ऊन से बुनते हुए नीचे का भाग 24 इंच का बनाकर कंधे की घटाई डाल लें। 4, 3, 2 की घटाई डालकर 7 इंच का कंधा तैयार कर लें। इस प्रकार आपका पिछला भाग तैयार हो जाएगा।
अगला भाग:- लाल रंग की ऊन से 100 फंदे डालकर 1 सीधे 1 उल्टे से बॉर्डर बुनते हुए 12 इंच का भाग तैयार करके प्रिंटिड ऊन लगाकर डिजाइन शुरू करें। 2 फंदों को 1 में बुनकर 1 सीधा फंदा 2 फंदों को 1 में बुनकर जाली 1 सीधा फंदा, जाली 2 फंदों को 1 में बुनकर 1 सीधा 2 फंदों को 1 सीधा फंदा बुन लें। इसी प्रकार डिजाइन बुनते जाएं। इस प्रकार पूरी सलाई बुन लें। उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुन लें। सीधा सलाई में फिर से उसी प्रकार डिजाइन बुन लें। सीधी लाइन और जाली वाला डिजाइन बुनते हुए 24 इंच का भाग तैयार करके कंधे की घटाई 4, 3, 2 की डालकर 7 इंच का कंधा तैयार कर लें। 28 इंच तक बुनकर गोल गले की घटाई डाल लें। 28 इंच पर 15 फंदे घटाकर 2-2 फंदे दोनों साइड से घटाते गोल गले की घटाई डालकर 31 इंच का अगला भाग तैयार कर लें। इस प्रकार आपका अगला भाग तैयार हो जाएगा।
बाजू:- 50 फंदे डालकर लाल ऊन से 1 फंदा सीधा 1 फंदा उल्टे से बॉर्डर शुरू करें। 6-6 सलाई पर 1-1 फंदा दोनों साइड से बाजू को बढ़ाते जाएं। 15 इंच तक इसी प्रकार बाजू बनाते जाएं। 15 इंच तक प्लेन बॉर्डर बनाकर प्रिंटिड धागा लगाकर स्वेटर के आगे वाला डिजाइन बाजू पर भी डाल लें। 18 इंच बाजू को बनाकर कंधे की घटाई 4, 3, 2 की डाल लें। 4, 3, 2 की घटाई डालकर बाजू को 22 इंच तक तैयार कर लें। इस प्रकार 1 साइड की बाजू तैयार करके दूसरी साइड की भी बाजू तैयार कर लें। अब आप दोनों बाजू को स्वेटर के साथ सिल कर तैयार कर लें और पूरे स्वेटर को सिल लें।
गला:- लाल रंग की ऊन से 150 फंदे उठाकर 1 सीधे 1 उल्टे से बार्डर शुरू करें। 3 इंच का बॉर्डर तैयार कर लें। फंदों को बंद करके बॉर्डर को डबल करके स्वेटर के अंदर वाले साइड सिलकर तैयार कर लें। इस प्रकार स्वेटर का गोल गला तैयार हो जाएगा। इस प्रकार आपका प्रिंटिड स्वेटर तैयार हो जाएगा।
मफलर
सामग्री:- गंगा की मोटू ऊन, शेड नं. 15, सलाई नं. 0 (8 एमएम) व सिलने वाली सूई , कुल ऊन135 ग्राम।
विधि: 14 फंदे डालकर लाल रंग की ऊन उल्टी-उल्टी सलाई से फंदों को बुन लें। पूरी सलाई इसी प्रकार उल्टी-उल्टी सलाई से फंदों को बुनते जाएं। 1 फंदा उल्टा बुनकर फंदे को खींचकर लंबाई में बढ़ाकर फिर दूसरा फंदा बुनकर उसे भी खींचकर लंबाई में बढ़ा लें। इस प्रकार 1-1 फंदा बुनते जाएं और फंदों को खींचते जाएं। उल्टी-उल्टी सलाई बुनते हुए फंदों को बुनकर पूरी सलाई तैयार कर लें। इस प्रकार लंबाई में 80 इंच मफलर को तैयार करके फंदों को बंद करके मफलर तैयार कर लें। इस प्रकार आपका मफलर तैयार हो जाएगा।
अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..
स्पोर्टी टीन पुलओवर

सामग्री: गंगा की माइक्रो निट ऊन, शेड नं. 11, 12, 19, 24, सलाई नं. 10, 9 व सिलने वाली सूई, कुल ऊन 330 ग्राम।
विधि:- पिछला भाग:- 100 फंदे पीले रंग की ऊन से डालकर 2 सीधे, 2 उल्टे फंदे से बॉर्डर शुरू करें। 3 इंच तैयार करके 1 सलाई सीधी, 1 सलाई उल्टी से प्लेन बुनना शुरू करें। पिछला भाग पीले रंग की ऊन से बुनते जाएं। कंधे तक 22 इंच बनाकर स्वेटर को दोनों साइड 25-25 फंदे बाजू के साथ ही बुनने शुरू करें। 25 फंदे 1 साइड सलाई पर डालकर स्वेटर के फंदे रखकर दूसरे साइड 25 फंदे डाल लें। स्वेटर के दोनों साइड बाजू के फंदे बुनते जाएं। 6 इंच तक बुनकर सारे फंदों को सलाई पर रहने दें। 47 फंदे 1 साइड में रखकर 47 फंदे दूसरी साइड में भी रख लें और बीच वाले सारे फंदे इकट्ठे बंद कर लें। चौरस शेप में गले के फंदे घटा लें। 21 सलाई पीले रंग की ऊन से बुन लें। इस प्रकार आपका पिछला भाग तैयार हो जाएगा।
अगला भाग:- 100 फंदे पीले रंग की ऊन से डालकर 2 सीधे 2 उल्टे फंदे से 3 इंच बॉर्डर तैयार कर लें। पीली ऊन से 1 सलाई सीधी 1 सलाई उल्टी से 2 सलाई बुन लें। 2 प्लेन सलाई बुनकर 3 सलाई में डिजाइन शुरू करें। 5 फंदे सीधे पीले रंग की ऊन से बुनकर 2 फंदे काले रंग की ऊन से 5 फंदे पीले ऊन से 2 फंदे काली ऊन से 15 फंदे पीली ऊन से 2 फंदे काली ऊन से 5 फंदे पीली ऊन से 2 फंदे काली ऊन से सीधी बुन लें। फिर से 14 फंदे पीली ऊन से 2 फंदे काली ऊन से 14 फंदे पीली ऊन से 2 फंदे काली ऊन से 5 फंदे पीली ऊन से 2 फंदे काली ऊन से 14 फंदे पीली ऊन से 2 फंदे काली ऊन से 5 फंदे पीली ऊन से 2 फंदे काली ऊन से 5 फंदे पीली ऊन से प्लेन बुनकर सलाई पूरी करें। इस प्रकार सीधी सलाई में डिजाइन बनाकर उल्टी पूरी उल्टी बुन लें। सीधी सलाई में फिर से उसी प्रकार डिजाइन बना लें। 7 सलाई इसी प्रकार बनाकर 8 वीं सलाई में नीले रंग की ऊन लगा लें। 2 सलाई उसी प्रकार लाइनों वाला डिजाइन बनाकर 2 लाइन सीधी, उल्टी सलाई से लाल रंग की ऊन बुन लें। धागे को बदलते हुए डिब्बी वाला डिजाइन बनाते जाएं। डिब्बियों वाला डिजाइन बनाते हुए कंधे की घटाई तक बना लें। अब आप लाल रंग की ऊन से 25 फंदे सलाई पर अलग से डाल लें। बाजू के लिए 25 फंदे डालकर 1 साइड में सलाई पर बुनते हैं और बीच में स्वेटर के फंदे फिर से 25 फंदे दूसरे साइड बाजू को डाल लें। अब आप सारे फंदों को इकट्ठे बुन लें। डिजाइन उसी प्रकार बुनना है। फंदों को इकट्ठे बुनते जाएं। 25-25 फंदे बाजू केदोनों साइड और स्वेटर के फंदे बीच में बुनते जाएं। लाल रंग से 17 सलाई प्लेन सीधी उल्टी बुन लें फिर 2 लाइन नीले रंग से बुन लें। उसके बाद लाल रंग की ऊन लगा लें। 14 सलाई लाल रंग से सीधी उल्टी प्लेन बुन लें। 14 सलाई के बाद काली ऊन लगाकर 4 सलाई प्लेन सीधी उल्टी बुन लें। 4 सलाई काली की बुनकर पीली ऊन लगाकर 2 सलाई प्लेन सीधी उल्टी बुन लें। उसके बाद दोनों साइड कंधे और बाजू के फंदे रखकर गले के फंदे बीच में घटा लें। 47 फंदे 1 साइड में रखकर 47 फंदे दूसरी साइड में भी रख लें और बीच वाले सारे फंदे इकट्ठे बंद कर लें। चौरस शेप में गले के फंदे घटा लें। 21 सलाई पीले रंग की ऊन से बुन लें। दोनों कंधे जोडक़र सूई से सिलकर आगे और पीछे का भाग तैयार कर लें।
बाजू का बॉर्डर:- 96 फंदे उठाकर 2 सीधे 2 उल्टे से बॉर्डर शुरू करें। 1 इंच का बार्डर बनाकर फंदों को बंद कर लें। इस प्रकार 1 साइड का बॉर्डर तैयार करके दूसरी साइड की भी बॉर्डर बाजू तैयार कर लें और स्वेटर को सिलकर स्वेटर तैयार कर लें।
गला:- 160 फंदे लाल ऊन से उठाकर 2 सीधे से बॉर्डर शुरू करें। गले को बुनते हुए चौरस शेप दे कर बुनें। 1 इंच का बॉर्डर तैयार करके फंदों को बुन कर बंद कर दें। 1 इंच का बॉर्डर बनाकर फंदों को बंद करके गला तैयार कर लें। इस प्रकार आपका स्वेटर तैयार हो जाएगा। यह स्वेटर गंगा की विंटर जॉय, ग्लिट्स और सनशाइन ऊन से भी बनाया जा सकता है।
