बिग बॉस सीजन 10 की प्रतियोगी रह चुकी भोजपुरी ऐक्ट्रेस मोनालिसा ने अपनी शादी पर उठ रहे सवालों की सफाई देते हुए कहा है कि बिग बॉस के घर में हुई उनकी शादी झूठी नहीं है। पूरी रीति-रिवाज और समाज के सामने उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत के साथ सात फेरे लिए हैं।
वहीं दूसरी तरफ इस शादी को लेकर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं जैसे कि इसे कोई टीआरपी बढ़ाने की चाल बता रहा है तो कोई बता रहा है कि इसके लिए उन्हें भारी-भरकम रकम मिली है। मोनालिसा इन सभी बातों को महज अफवाह बताया है। उनका कहना है कि वह इस शादी से बहुत खुश है।

8 साल से हैं एक-दूसरे के साथ
बिग बॉस के घर से बाहर आईं मोनालिसा ने बताया कि वह और विक्रांत पिछले 8 साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। उनके माता-पिता भी चाहते थें कि वह दोनों शादी के बंधन में बंध जाएं और उनकी ये चाहत बिग बॉस ने पूरी कर दी। उनके लिए ये पल उनकी जिदंगी का अब तक का सबसे यादगार और स्पेशल लम्हा है।

ये भी पढ़ें –
बहुत कम उम्र में दुनिया छोड़ गए ये टीवी सेलेब्स
बिग बॉस के घर में मिले मनवीर और नितिभा का कुछ ऐसा है अनोखा रिश्ता
मां के अंतिम संस्कार के लिए बिग बॉस के घर से बाहर आए मनु पंजाबी
बिगबॉस पहुंचे ओमजी की हकीकत हैरान कर देगी आपको, जानिए अनसुने किस्से
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
