आप जब अपनी स्कूली व काॅलेज की पढाई पूरी कर के अपने प्रोफैशनल या ऑफिस के काम करना शुरू करते हैं तो आप को लगता है कि आप का ऑफिस जैसा आप ने सोचा था उस से बिलकुल अलग है। आप अपनी फैमिली व फ्रैंड्स से ज्यादा समय अपने ऑफिस के सह कर्मचारियों के साथ बिताते हैं। कई बार ऐसा होता है कि आप के सह कर्मचारी आप से बेरूखा व्यवहार करने लग जाते हैं या आप को लगता है कि आप अब उन के लिए अनचाहे या फालतू बन कर रह गए हैं। दरअसल इस का कारण भी आप की ही कुछ बुरी आदतें होती हैं। यदि आप नहीं चाहते कि आप को ऑफिस में अनचाहा या अलोकप्रिय महसूस हो तो अपनी इन आदतों पर ध्यान दें। यदि आप में निम्नलिखित आदते हैं तो इन्हें जितना जल्दी हो सके उतना बदल लें।
आदतें जो आप को आॅफिस में अलोकप्रिय बनाती हैं
आप का गप्पी होना: कुछ लोगों को ज्यादा बातें करना या सुनना पसंद नहीं होता। यदि आप एक गप्पी इंसान हैं और बातों को बहुत जल्दी इधर- उधर करते हैं तो हो सकता है कि आप के सह कर्मी को आप की यह आदत बिलकुल भी पसंद न हो। थोड़ी बहुत बातें करना सब को पसंद होता है पर एक तय सीमा को न लाँघें।
जब आप दूसरों के कार्य को सम्मान न दें : आप को सम्मान तभी मिलता है जब आप दूसरे लोगों को देंगे। यदि आप के अंदर इगो या एटीट्यूड की बीमारी है और आप अपने सिवा किसी के भी काम को पसंद नहीं करते हैं या उन में नुख्स निकालते हैं तो हो सकता है आप के सह कर्मी आप को पसंद न करें।
जब आप अपने औधे का नाजायज फायदा उठाते हैं :
ऐसा संभव है कि यदि आप का पद दूसरों से थोडा ऊंचा है तो आप उन से अपने ऊंचे पद के कारण सही व्यवहार न करें। या उन को बिना बात डांटे फटकारें। यदि आप अपने पद का नाजायज फायदा उठाते हैं तो आप आॅफिस में सब के अनचहेते बन जाएंगे।
जब आप शिकायतें ज्यादा करते हैं :
हर आॅफिस में एक ऐसा इंसान जरूर होता है जिसे आॅफिस में हर चीज से शिकायत होती है चाहे वह आॅफिस का वातावरण हो या स्टाफ हो। हर किसी को शिकायतें सुनना पसंद नहीं होता है। यदि आप ऐसे इंसान हैं तो आॅफिस के साथ को ओपरेट करना सीखें।
आप की कुछ अन्य हरकतें :
यदि आप में कुछ ऐसी हरकते हैं जो आप के सह कर्मचारियों को चिड़चिड़ा बना देती हैं तो उन को शीघ्र ही बदल लीजिए। आमतौर पर ऐसी हरकतें हर समय फोन पर बातें करना या किसी की पीठ पीछे बुराई करना आदि होती हैं।
यह भी पढ़ें
