कई बार ऐसा होता है कि आप के सह कर्मचारी आप से बेरूखा व्यवहार करने लग जाते हैं या आप को लगता है कि आप अब उन के लिए अनचाहे या फालतू बन कर रह गए हैं। दरअसल इस का कारण भी आप की ही कुछ बुरी आदतें होती हैं। यदि आप नहीं चाहते कि आप को आॅफिस में अनचाहा या अलोकप्रिय महसूस हो तो अपनी इन आदतों पर ध्यान दें। यदि आप में निम्नलिखित आदते हैं तो इन्हें जितना जल्दी हो सके उतना बदल लें।
