फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग ना होने के कारण या तो रिसेन्ट के एपिसोड्स ही दिखाये जा रहे हैं या पुराने शोज को ही चैनलों पर दोहराया जा रहा है। इसी कड़ी में टेलीविजन के मोस्ट पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा’ शो को डिजीटल प्लेटफॉर्म पर लाए जाने की तैयारी की जा रही है।

बिना लाइव ऑडियंस के शुरू किया जाएगा यह शो-

अमेरिका के मोस्ट पॉपुलर टॉक शो “होस्ट्स ऑफ अमेरिका को “जिमी फॉलन, जिमी किमेल और एलेन डिजेनर्स के जरिए बिना किसी लाइव ऑडियंस के ही टेलिकास्ट किया जा रहा है। इसी तर्ज पर अब कपिल भी बिना किसी लाइव ऑडियंस के अपने इस फेमस शो की शूटिंग अपने घर से ही कर दर्शकों के बीच इसे डिजीटल प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी में हैं।

फिलहाल अपनी पत्नी और बेटी के साथ गुजार रहे क्वालिटी टाइम-

क्वांटाराइन के इन पलों का लुफ्त कपिल शर्मा भी बाकी सेलिब्रेटियों की तरह ही उठा रहे हैं। अभी हाल ही में कपिल पिता बने हैं। अपने बिजी शेड्यूल के कारण वह अपनी बेटी को समय नहीं दे पाते थे पर इन दिनों अपना पूरा वक्त वह अपनी चार महीने की क्यूट सी बेटी “अनायरा को दे रहे हैं। उनका कहना है कि लगातार घर में रहने के कारण अब अनायरा मुझे पहचानने लगी है जबकि पहले वह सिर्फ मेरी पत्नी “गिन्नी को देखकर ही मुस्कुराती थी। पर हाल के दिनों में यह मुस्कान मुझे भी मिलने लगी है। सारा दिन घर में रहने के कारण उसे ऐसा लगता है कि उसके पापा कुछ करते नहीं।