स्टेप 1- कानों से क्राउन से आगे के बालों का सेक्शन बना लें।
स्टेप 2– पीछे के बालों में एक पोनी बना लें, उन बालों को चार भागों में बांट लें।
स्टेप 3– फिर दायें भाग को और दूसरे भाग को बांटकर दोनों को बायीं तरफ
घुमाएं।
स्टेप 4– बायें को दायीं तरफ लायें, फिर दायें से बायें ऊपर घुमाएं।
स्टेप 5– इसको रस्सी की तरह बनाएं, अंत में रबर बैंड लगा दें।
स्टेप 6– फिर दूसरे सेक्शन को भी पहले सेक्शन की तरह बनाएं।
स्टेप 7– चारों सेक्शन को इसी तरह तैयार कीजिए।
स्टेप 8– फिर स्टेप पहले सेक्शन को पोनी की रबड़ के ऊपर घुमाएं, बारीबारी सभी चोटी को एक दूसरे के ऊपर घुमाते हुए जूड़ा बनाएं।
ये भी पढ़ें
