इस देश के लिए एक बार फिर वो मौका आ गया है जब पूरा परिवार टीवी का सामने एक साथ बैठा नजर आएगा। एक बार फिर ‘देवियों और सज्जनों’ और ‘लॉक किया जाए’ आप वो जानी-पहचानी आवाज में सुन सकेंगे। करोड़पति बनने के अपने सपने को पूर करने की कोशिश कर रहे कई आकांक्षियों के लिए ‘हॉट सीट’ को एक बार फिर से खोल दिया जाएगा। जिसे बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे। हर बार की तरह नाम वही, होस्ट वही और लक्ष्य एक ही होगा लेकिन इस बार करोड़पति अपने कॉन्टेस्टेंट और दर्शकों के लिए कुछ नया भी लेकर आया है। आइए जानते हैं कौन सी हैं नए फीचर्स जो केबीसी ने सीजन 9 में अपनाएं हैं –
- केबीसी के खास एपिसोड में असल जिंदगी के नायकों को आमंत्रित किया जाएगा। जिन्हें न केवल गेम खेलने का मौका दिया जाएगा बल्कि अपने ध्येय के समर्थन में देश तक पहुंचने के लिए एक प्लेटफार्म भी दिया जाएगा।
- आपनेे देखा होगा कि शो के पिछले सीजनों में ‘फोन ए फ्रेंड’ लाइफलाइन के जरिए कंटेस्टेंट की बात उनके जानने वालों से कराते थे लेकिन अब इस शो में फोन ए फ्रेंड नहीं बल्कि ‘वीडियो ए फ्रेंड’ होगा। यानी अब घर बैठे लोग भी इस शो में नजर आएंगे।
- 7 करोड़ रुपए का जैकपॉट सवाल लाकर इस खेल को और भी ज्यादा मजेदार बनाया जाएगा।
- प्रसिद्ध लाइफ साइज चेक को डिजिटल मुद्रा में परिवर्तित किया जाएगा, जो एक्सिस बैंक के माध्यम से सीधे विजेता के खाते में जाएगी।
- अब बड़े साइज वाले चैक नहीं मिलेंगे बल्कि इस बार डिजिटली पैसा ट्रांसफर होगा।
- इस बार शो में एक नया ऑप्शन ‘ जोड़ीदार’ भी होगा। जिसमें परिवार का सदस्य या दोस्त होगा, जिससे सवाल का जवाब पूछा जा सकेगा।
- जिओ सब्सक्राइबर अब घर बैठे जैकपॉट जीतो प्रतियोगिता में रोज भाग ले सकते हैं और हर रोज एक डैटसन रेडि—गो कार जीतने का मौका पा सकते हैं।
- पहली बार जिओ के सब्सक्राइबर्स के पास लाइव गेम में ‘साथ खेलने’ और हॉट सीट पर बैठे प्रतिभागियों के साथ अपने ज्ञान की तुलना करने का अवसर भी मिलेगा।
आपको बता दें कि 25 अगस्त को रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर टेलीकास्ट किए जाने वाले खास ‘अनावरण’ एपिसोड में दर्शकों को इंडियन टेलीविजन पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अबतक के सफर को देखने करने का अवसर मिलेगा।
T 2510 – Just back from work ! and a day filled with reliving 17 years of KBC and my term with it .. 17 years !! goodness that is a lifetime pic.twitter.com/E5qlqSqVYB
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 8, 2017
ये भी पढ़ें –
