स्टेप1-इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए पीछे के बालों को दो भागों में बांट लें और आगे से कान तक बालों का सेक्शन बना लें।
स्टेप 2- अब पीछे के एक सेक्शन में हेयर पैडिंग लेकर नेक पर राउंड जूड़ा बनाएं। शेप का ध्यान रखें। पैडिंग को ऐसे घुमाएं कि शेप राउंड नजर आएl
स्टेप 3– फिर दूसरे सेक्शन को 4 भागों में विभाजित करें, उन भागों में एक भाग को उंगली पर हल्के हाथ से लपेटें और हल्का-हल्का ढीला घुमाते हुए हेयर पैडिंग के ऊपर सेट करते जाएं।
स्टेप 4 –इसी तरह बचे हुए तीनों हिस्सों को पैडिंग के ऊपर सेट करें और आगे के बालों को हार्ड जेल लगाकर कर्लर से कर्व स्टाइल में सेट करें।
स्टेप 5–पतले कर्लर से रिंग लट् बनाएं और उनको चेहरे के पास ही गिराएं।
ये भी पढ़ें-
