Rubina Dilaik: रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला अपनी पेरेंटहुड जर्नी का आनंद ले रहे हैं। इस कपल ने दिसंबर 2023 में अपने जुड़वा बच्चों के आने की गुड न्यूज शेयर की। तब से, रूबीना और अभिनव के फेंस इनकी बच्चि यों को देखने के लिए उत्सुक है। रुबीना और अभिनव भी बच्चियों के जन्म के बाद से ही हर त्यौहार उनके साथ मनाते दिखते है जिसकी फोटोज रुबीना शेयर करती रहती है।
रुबिना दिलैक ने मनाया तीन महीने का बर्थडे सेलिब्रेशन
27 फरवरी को रूबीना की जुड़वाँ बच्चे, एधा और जीवा, तीन महीने की हो गईं है। रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो फोटोज पोस्ट कीं। पहली फोटो में, रूबीना और अभिनव ने अपनी बेटियों को पकड़ रखा था, जिसमें दोनों बेटियों ने फ्लोरल-प्रिंटेड ड्रेस पहनी थीं। दोनों अपने पेरेंट्स से चिपकी हुई थीं। वही रुबीना ने व्हाइट स्कर्ट के साथ लाइनिंग टाॅप केरी किया हुआ था और अभिनव ने व्हाइट शॉर्ट्स के साथ व्हाइट शर्ट पहनी थी।
क्या है बेटियों के नाम का मतलब
अपनी डिलीवरी के बाद कुछ दिन पहले, पहली बार वीलॉग में रूबीना दिलैक ने अपनी जुड़वां बेटियों के नाम का मतलब बताया। उन्होंने बताया कि एधा उनकी बड़ी बेटी का नाम है, जबकि जीवा उनकी छोटी बेटी है। रूबीना ने यह भी शेयर किया कि उनकी बेटियों के नाम देवी-देवताओं के नाम पर रखे गए हैं और दोनों नाम संस्कृत मूल के हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि एधा का मतलब ‘समृद्धि’ है, जबकि जीवा का मतलब ‘जीवन रेखा’ है।
