Shahrukh Khan: बीते साल एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देने के बाद किंग खान अब आने वाली फिल्मों की शूटिंग के लिए तैयार हैं। उनकी ‘पठान 2’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ पर काम चल रहा है। हालांकि अभी इनकी शूटिंग से जुड़ी अपडेट सामने नहीं आयी है। वहीं शाहरूख खान की उनकी बेटी संग स्क्रीन शेअर करने की खबरें सामने आती रहीं हैं। जिसमें इस फिलम के होल्ड पर जाने की खबर से फैंस काफी निराश थे। लेकिन अब उनके इस प्रोजेक्ट से जुड़ी अपडेट सामने आई है। इस अपडेट के मुताबिक शाहरूख और सुहाना की इस फिल्म का नाम फाइनल हो गया है और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
सुजॉय घोष की किंग की तैयारी में जुटे शाहरूख
शाहरूख खान और सुहाना खान की आने वाली फिल्म का नाम सामने आ चुका है। सुजॉय घोष ने फिल्म के लिए ‘किंग’ टाइटल चुना है। अब मेकर्स फिल्म को जल्द से जल्द फ्लोर पर लाने की तैयारी में जुट गए हैं। आपको बता दें इस फिल्म को रेड चिलीज प्रोडक्शन के साथ सिद्धार्थ आनंद भी प्रोड्यूस करने वाले हैं। सुजॉय घोष ‘किंग’ की स्क्रिप्ट पर सिद्धार्थ आनंद के साथ काम कर रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में एक्शन की कमान सिद्धार्थ आनंद ही संभालने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पठान में जबरदस्त एक्शन का निर्देशन करने वाले सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म में वर्ल्ड क्लास एक्शन दिखाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं फिल्म में सस्पेंस वाला सीक्वेंस सुजॉय घोष संभालने वाले हैं। दो निर्देशकों के कमान में शाहरूख और सुहाना की फिल्म की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है।
मई में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरूख खान ‘किंग’ की शूटिंग पर फोकस कर रहे हैं। फिलहाल वे और सुहाना इस फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। इसके एक्शन के लिए दोनों मन्नत में ही ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होने की उम्मीद है। मेकर्स इस फिल्म को इस साल के अंत तक फिल्म रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म के बाद किंग खान ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की शूटिंग की तैयारी में जुट जाएंगे।
