बारिश के मौसम बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं इसका कारण बारिश के मौसम में होने वाले उमस से है। उमस के वजह से बाल खराब हो जाते हैं। लेकिन आप बस ये कुछ टिप्स आजमाइए आपके बाल बारिश के मौसम में भी ग्लोसी और सिल्की रहेंगे।
बालों को सुंदर बनाए रखने के लिए टिप्स
- बारिश में भिगना सभी को पसंद है लेकिन ध्यान दें कि घर में आते ही बालों को सुखाये। क्योंकि एसिड रेन की वजह से बाल डैमेज हो जाते हैं। हवाओं में मॉइस्चर ज्यादा होता है इस कारण आपको बाल हमेशा सूखा के बाहर जाना चाहिए।
- हमेशा बालों को हफ्ते में दो बार धोना चाहिए। बारिश में बाल गिले हो जाते हैं, जिस कारण स्कैल्प पर खुजली और इरिटेशन होती है। इसलिए अपने बालों को अच्छे शैम्पू से धोए। इससे आपको फंगल इंफेक्शन भी नहीं होगा।
- बारिश के मौसम में हो सके तो हफ्ते में एक बार बालों को ऑयलिंग करें। इससे आपके बाल जो गिर रहें हैं और ड्राई हो रहें है उससे निजात मिलेगा। यह आपके बालों को हाइड्रेट करेगा और बालों नरिश करेगा। यहां तक कि ऑयलिंग बालों को कंडीशन करती हैं।
- इस मौसम में बालों को बांध के रखें। क्योंकि इस समय ज्यादा बाल टूटते हैं और रूखे होते हैं। इसलिए बालों को बांध के रखें, और चोटी ज्यादा टाइट ना बनाए थोड़ा ढीला ही बनाए जिससे चोटी के बीच में भी हवा लग सके ताकि बाल सुख सके।
- अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल बारिश में गिले ना हो तो उसके लिए आप। रेन कोट पहने जिससे आपके बाल नहीं भिगेंगे और आपके बाल सही भी रहेंगे।
ये बह पढ़े
