1. एल शेप सोफा 

फ्लैट सिस्टम के बढ़ते चलन ने इंसान को एक फिक्सड जगह में सीमित कर दिया है। यानि घर में सामान तो सब हैं लेकिन जगह कम है। इसीलिए तो मार्केट में अब फर्नीशिंग  आयटम भी कम जगह के हिसाब से उपलब्ध हैं। एल शेप सोफा भी इसी मकसद से बनाया गया है। ये स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ जगह भी कम लेता है साथ ही बेहद आरामदायक और फ्लेक्सिबल होता है।

2. सिंगल सिटर सोफा

कमरा अगर बहुत छोटा है तो ज़रूरी नहीं कि बड़े-ब्ड़े ट्रैडिशनल स्टाइल वाले सोफे का इस्तेमाल करें। इन दिनों छोटे कमरे में कंफर्टेबल सीटिंग अरेंजमेंट के लिए स्टाइलिस्ट सिंगल सिटर सोफा बेहतरीन विकल्प है। ये टू सिटर या फिर सिंगल होते हैं। कमरे के कॉर्नर स्पेस का उपयोग करने के लिए भी डिज़ाइनर सिंगल सिटर रख सकती हैं। चाहें तो सोफे की बजाय एक स्टाइलिश कॉफी टेबल व चेयर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

3. दीवान रूपी सोफा

रॉयल लुक के लिए आप दीवान सोफा की ओर रुख कर सकती हैं। ये बेंच की तरह होता है यानि इसके पीछे सपोर्ट नहीं रहता। प्लेन दीवान सोफा लेने की बजाय एस्मिट्रैकिल सोफा भी ले सकती हैं। इसमें ऊपर की सीट हटाने पर अंदर स्टोरेज की व्यवस्था होती है, जिससे आप अपने अस्त-व्यस्त कमरे को सहेज सकती हैं।

4. सोफा कम बेड

सोफा कम बेड भी एक अच्छा ऑप्शन है। दिन भर मोहमानों की आवभगत में काम आता है और रात को आपको कंफर्ट भरी नींद देता है। इतना ही सिंगल रहने वालों के लिए भी ये सोफा एक स्मार्ट चॉइस है।

5. क्रीएटिव स्टाइल

यदि आपका घर बड़ा है और आपको मल्टी सिटर सोफा ही पसंद है तो आप उसके साथ दूसरी डिजाइन का सिंगल सिटर सोफा रख सकती हैं। या फिर सोफा एक ही डिजाइन का रखें लेकिन वहां पर डिफरेंट स्टाइल की दो चेयर्स और रख सकती हैं। पर याद रहे कि ये चेयर्स सोफे के कलर से कांप्लिमेंट करती हुई हों। जैसे ब्लैक सोफा तो वाइट चेयर्स, रेड या ब्लू सोफा तो ग्रीन या येलो चेयर्स।

बनाएं रखें सोफे की चमक

केवल स्टाइलिश सोफा ख़रीद लेना ही काफी नहीं, इसकी चमक को बनाए रखना भी ज़रूरी है। इसके लिए सोफे के मुताबिक क्लीनिंग व पॉलिशिंग पर ध्यान देना ज़रूरी है, जैसे-

  • लेदर फर्नीचर पर पड़े दाग़ को निकालने के लिए आप नींबू के रस या विनेगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसकी चमक को बरकरार रखने के लिए आप चिकनी चीज़ जैसे पेट्रोलियम जैली, फ्लैक्स सीड ऑयल या ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें। ये नैचुरली लेदर की चमक बनाए रखते हैं।
  • वुडन फर्नीचर को क्लीन करने के लिए एक कप पानी में 3 टेबलस्पून वाइट विगेनर मिलाएं और सूती कपड़े की मदद से इसे क्लीन करें। इसकी पॉलिशिंग के लिए 1 कप ऑलिव ऑयल में 1/4 कप वाइट विनेगर मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरें। सूती कपड़े पर डालकर फर्नीचर को पॉलिश करें।

 

अन्य लेख पढ़ें

लाइफ में रोमांस बढ़ाने के 10 टिप्स

अब चमकेगा घर का हर कोना

पुराना फर्नीचर भी लगे नया-नया

 
 आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।