महाशिवरात्रि के व्रत में घर पर बनाएं ये 4 तरह के शरबत: Mahashivratri Sharbat Recipes
Mahashivratri Sharbat Recipes

महाशिवरात्रि के व्रत में घर पर बनाएं ये 4 तरह के शरबत: Mahashivratri Sharbat Recipes

आज हम व्रतधारियों को पूरे दिन हाइड्रेटेड रखने के लिए कुछ शरबत की रेसिपी लाएं हैं। इसके सेवन से भूख और कमजोरी नहीं लगेगी।

Mahashivratri Sharbat Recipes: इस बार महाशिवरात्रि का त्यौहार 8 मार्च को मनाया जाने वाला है, जिस वजह से शिव भक्त शिवालय या मंदिर जाकर अपने प्रभु की आराधना करेंगे। इस दिन पुरुषों से लेकर महिलाएं तक सभी महादेव को प्रसन्न करने के लिए उपवास रखते हैं। नमक और अनाज के सेवन न करने से उनके शरीर में एनर्जी खत्म होने लगती है, इसलिए आज हम व्रतधारियों को पूरे दिन हाइड्रेटेड रखने के लिए कुछ शरबत की रेसिपी लाएं हैं। इसके सेवन से भूख और कमजोरी नहीं लगेगी।

Also read: घर पर बनाएं ओट्स मूंगदाल सीक कबाब, जानिए रेसिपी

Mahashivratri Sharbat Recipes
Papaya Sharbat

पपीते की सेवन से हमारा शरीर पूरे दिन हाइड्रेटेड रह सकता है आप पपीते और दूध को मिलाकर एक स्वादिष्ट शर्बत बन सकती हैं जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। पपीता का शरबत बनाने के लिए आप मिक्सी का जार लें। उसमें पपीता छीलकर काट लें और उसे जार में डालें। अब जार में आधा गिलास दूध, स्वादानुसार चीनी, एक चौथाई चम्मच इलायची पाउडर और थोड़ा पानी मिलाकर पीस लें। इसके साथ ही आप चाहें तो इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े भी डाल सकती हैं, जो आपको ठंडक का एहसास देंगे और आपको जल्द भूख भी नहीं लगेगी। इस शरबत को आप दिन भर में कम से कम 2 से 3 बार पी सकती हैं।

Chhena Sharbat
Chhena Sharbat

महाशिवरात्रि में आप छेना का शरबत भी बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले दूध को गर्म करें और जब वह गर्म हो जाए, तो उसमें एक चम्मच नींबू का रस डाल दे, ताकि वह फट जाए। अब इसमें आप स्वादानुसार चीनी और इलायची पाउडर डालकर चम्मच की मदद से अच्छे तरह से मिक्स करें और एक घंटे के लिए आप इसे फ्रिज में रख दे। जब यह ठंडा हो जाए तो आप इसे पी सकती हैं।

Lemon-Elaichi Sharbat
Lemon-Elaichi Sharbat

नींबू और इलायची का शरबत हमारे लिए एनर्जी ड्रिंक का काम करती है। महाशिवरात्रि में आप इसे बेहद आसान तरीके से अपने घर में ही बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक गिलास में तीन से चार बर्फ का टुकड़ा लें और उसमें दो से तीन चम्मच शक्कर, एक चम्मच नींबू का रस और एक चौथाई चम्मच इलायची पाउडर डालें। अब इसमें आप जरूरत के मुताबिक पानी मिलाकर मिक्स करें। आप इसे अब पी सकती हैं।

Guava Sharbat
Guava Sharbat

महाशिवरात्रि में अमरूद का शरबत पीने की काफी पुरानी परंपरा है। इस दिन लोग कई तरीके से अमरूद का शरबत अपने घर पर ही बनाते हैं। आप एक पैन में बादाम, काजू और पिस्ता को थोड़ा फ्राई करें और उसके साथ ही अलग से सौंफ को भी भून लें। अब काजू, बादाम, पिस्ता, काली मिर्च, सौंफ, गुलाब की पंखुड़ियों को एक साथ मिक्सर में ग्राइंड कर लें। इसमें अब इलाइची पाउडर डालें। अब आधा ग्लास दूध में 2 चम्मच ये मिश्रण मिलाएं और आधा ग्लास अमरूद का जूस मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें और आपका शरबत तैयार है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...