Skin issues:
मेकअप का सबसे महत्वपूर्ण होता है फाउंडेशन जिसके बिना आपका मेकअप कभी भी पूरा नहीं हो सकता है। हालांकि, कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि कई लोग सही फाउंडेशन का चुनाव नहीं कर पाते और मेकअप के दौरान उनकी स्किन बहुत ख़राब लगती है। इसलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि अपनी स्किन टोन के हिसाब से सही फाउंडेशन कैसे चुनें?
आमतौर पर भारतीय स्किन को मीडियम स्किन टोन की कैटेगरी में रखा जाता है लेकिन इस कैटेगरी में भी कई तरह की स्किन टोन देखने को मिलती है। मुख्यतः स्किन टोन को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया है। इन तीन कैटेगरी में भी आपको 4 सब कैटेगरी देखने को मिलेगी।
A. लाइट –
a. पोरसीलन
b. आइवरी
c.वार्म आइवरी
d.सैंड
B. मीडियम –
a. बेश
b. वार्म बेश
c. नैचुरल
d. हनी
C. डार्क –
a. गोल्डन
b. आलमंड
c. चेस्टनट
d. एसप्रेसो
स्किन टोन के साथ पहचाने अंडरटोन-
स्किन टोन जानने के साथ ही आपको यही भी पता होना चाहिए कि आपका अंडरटोन क्या है?
A. कूल अंडरटोन – अगर आपके पूरे शरीर में नीले, गुलाबी और लाल रंग की झलक दिखाई देती है तो आपका अंडर टोन ‘कूल टाइप’ का है।
B. वार्म अंडरटोन – अगर त्वचा में येलो, पीच और गोल्डन रंग की झलक मिलती है तो यह ‘वार्म अंडरटोन’ है। साथ ही, अगर आपका वेन कलर ग्रीन या ऑलिव ग्रीन है तो आपकी अंडरटोन वार्म है।
C. न्यूट्रल अंडरटोन – जिन लोगों का कूल और वार्म अंडरटोन नहीं होता वह इस कैटेगरी में आते है।
स्किन टोन के मुताबिक फाउंडेशन चुनने के लिए 5 फ़ेमस ब्रांड-
Maybelline –
Maybelline का फिट मी रेंज खास इंडियन स्किन टोन को ध्यान में रख कर बनाया गया है। जो हर तरह की स्किन शेड को सूट करता है। यहाँ पर जो चार्ट दिया गया है उसकी मदद से न केवल आप फाउंडेशन बल्कि पाउडर और कंसिलर भी चुन सकती हैं।
Smash box-
स्मैश बॉक्स हमेशा अपने कस्टमर के लिए ढेर सारे शेड उपलब्ध करवाता है। फेयर से लेकर डार्क या डीप स्किन टोन तक के लिए। फूल से लेकर मीडियम कवरेज के लिए विभिन्न शेड उपलब्ध है। इस इमेज की मदद से आप आसानी से अपना पर्फेक्ट शेड चुन सकती हैं।
Lakme-
लेक्मे की 9 टु 5 रेंज में आपको 4 शेड मिलेंगे। अगर आप बहुत जल्द कन्फ्युज हो जाती हैं और शेड समझने में मुश्किल होती है। तो आप इन चार शेड में से आसानी से एक ले सकती हैं। इसका कोई भी किसी भी स्किन में चल जाता है।
Mac –
इस इमेज में आपको स्किन टोन की हिसाब से मैक का फ़ाउंडेशन नंबर आसानी मिल जाएगा। वैसे ब्रांड का फाउंडेशन सबसे ज़्यादा उसे किया जाने वाला फाउंडेशन है और महिलाओं को खासा पसंद भी है।
Revlon-
रैवलॉन के शेड चार्ट में आप अपनी स्किन टोन और अंडर टोन को देखने के बाद अपना शेड चुन सकती हैं। इसकी कलर स्टे रेंज लॉन्ग लास्टिंग इफैक्ट देती है और ये आपको सही कीमत पर ऑनलाइन या बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। हालांकि इन सभी फाउंडेशन तो हमेशा अपने हाथों की कलाई पर लगाकर रगड़े जब ये आपकी स्किन में मिल जाए तब आप ये आसानी से पता लगा पाएंगी कि इन ब्रांड में से कौन सा फाउंडेशन आपकी स्किन टोन के लिए परफेक्ट है।
यह भी पढ़ें
घर पर बनायें ड्राई शैम्पू, नहीं पड़ेगी बार-बार बाल धोने की ज़रूरत
