ब्राइडल ग्लो के लिए बेस्ट रूटीन इस तरह करें तैयार: Bridal Glow Routine
Bridal Glow Routine

ब्राइडल ग्लो के लिए बेस्ट रूटीन इस तरह करें तैयार

अपनी शादी पर सबका अट्रैक्शन और खास दिखना हर किसी की ख्वाइश होती है और यही कारण है कि ब्राइड को अपनी स्किन का खास ध्यान रखने के लिए एक्स्ट्रा केयर रूटीन की आवश्यकता होती है जिससे स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग बनती है।

Bridal Glow Routine: शादी की तारीख के बाद हर ब्राइड के लिए सबसे जरुरी और खास काम शुरू होता है स्किन पर निखार और ग्लो लाना यानि ब्राइड केयर रूटीन। अपनी शादी पर सबका अट्रैक्शन और खास दिखना हर किसी की ख्वाइश होती है और यही कारण है कि ब्राइड को अपनी स्किन का खास ध्यान रखने के लिए एक्स्ट्रा केयर रूटीन की आवश्यकता होती है जिससे स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग बनती है। आज हम आपको ब्राइड के लिए एक खास तरह का रूटीन बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपनी शादी में गुलाब की तरह ग्लो करेंगी।

Also read: वर्किंग वूमेन फॉलो करें ये 7 बेसिक ब्यूटी टिप्स

Bridal Glow Routine
keep body hydrate

अगर आप अपनी स्किन को सॉफ्ट चमकदार और हेल्दी बनाना चाहती है तो सबसे ज्यादा जरुरी है बॉडी को हाइड्रेट रखना। बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए आप रोजाना 2 से 3 लीटर पानी का सेवन जरुर करें। इसके साथ ही रोजाना एक सेब खाएं। निखार पाने के लिए रोजाना एक ग्लास गाजर और चुकंदर का जूस पियें।

cleansing
Use best cleansing

चेहरे को साफ़ और चमकदार बनाने के लिए आप रोजाना क्लींजर का इस्तेमाल करें। क्लींजर की सहायता से स्किन में जमी गंदगी और डेड सेल्स गहराई से साफ़ होती है। आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही एक अच्छे क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती है।

rose water
Use rose water every day

गुलाब जल चेहरे पर निखार लाने के लिए एक प्राक्रतिक और दादी नानी का बताया हुए नुस्खे में से एक है। अगर आपने अभी तक कभी गुलाब जल का इस्तेमाल नहीं किया है तो शादी से पहले रोजाना सोते समय चेहरे पर गुलाब जल लगायें।

Facial oil
Use Facial oil

अगर आप स्किन की कई तरह की प्रोब्लेम्स से जूझ रहे है और शादी सर पर है ऐसे में ब्राइडल को अपने स्किन केयर रूटीन में फेशिअल ऑयल का खास प्रयोग करना चाहिए। ये स्किन की कई तरह की प्रोब्लेम्स को दूर करता है। ध्यान रहें आप अपनी स्किन के हिसाब से ही फेसिअल ऑयल लें।

वैसे तो दुल्हन बनने वाली लड़की को घर से बाहर कम ही धूप में निकलना चाहिए लेकिन आप निकल भी रही है तो बिना सनस्क्रीन के घर के बाहर पैर भी न निकालें।

Face scrub
Face scrub weekly

चेहरे पर स्क्रबिंग करने से चेहरे के पोर्स में जमा गंदगी और डेड सेल्स खत्म हो जाते है। अगर आपका चेहरा ऑयली है तो आप हफ्ते में दो बार स्क्रब ले सकती हैं वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो केवल एक ही बार स्क्रब करें। आप घर पर घरेलू और नेचुरल तरीके से स्क्रब बनाकर निखार पा सकती हैं।

स्क्रब बनाने के लिए गुलाब की 10 पंखड़ीयों को धो लें और थोड़े से पानी के साथ मिक्सी में ब्लेंड कर लें। इस पेस्ट में एक कम चीनी, शहद, रोज आयल की 10 बूंदे डालक एक बार पेस्ट को फिर से ब्लेंड कर लें और इस तरह घर पर ही आपका नेचुरल स्क्रब बनकर तैयार हैं।

facepack
facepack

एक अच्छा ग्लो पाने के लिए रूटीन में फेस पैक को शामिल करना बिलकुल भी न भूलें। घर में ही फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच एलोविरा में 2 चम्मच शहद मिला लें। इस पैक को अपने फेस पर लगाये आप चाहे तो इसे पूरी रात के लिए भी अपने फेस पर लगाकर रख सकती है। ये फेस पैक किसी भी तरह के स्किन के लिए बेस्ट है। शादी के लिए ग्लो चाहिए तो आप हफ्ते में इस पैक को दो दिन इस्तेमाल कर सकती हैं।

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...