ब्राइडल ग्लो के लिए बेस्ट रूटीन इस तरह करें तैयार
अपनी शादी पर सबका अट्रैक्शन और खास दिखना हर किसी की ख्वाइश होती है और यही कारण है कि ब्राइड को अपनी स्किन का खास ध्यान रखने के लिए एक्स्ट्रा केयर रूटीन की आवश्यकता होती है जिससे स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग बनती है।
Bridal Glow Routine: शादी की तारीख के बाद हर ब्राइड के लिए सबसे जरुरी और खास काम शुरू होता है स्किन पर निखार और ग्लो लाना यानि ब्राइड केयर रूटीन। अपनी शादी पर सबका अट्रैक्शन और खास दिखना हर किसी की ख्वाइश होती है और यही कारण है कि ब्राइड को अपनी स्किन का खास ध्यान रखने के लिए एक्स्ट्रा केयर रूटीन की आवश्यकता होती है जिससे स्किन हाइड्रेट और ग्लोइंग बनती है। आज हम आपको ब्राइड के लिए एक खास तरह का रूटीन बताएंगे जिसे अपनाकर आप अपनी शादी में गुलाब की तरह ग्लो करेंगी।
Also read: वर्किंग वूमेन फॉलो करें ये 7 बेसिक ब्यूटी टिप्स
बॉडी को करें हाइड्रेट

अगर आप अपनी स्किन को सॉफ्ट चमकदार और हेल्दी बनाना चाहती है तो सबसे ज्यादा जरुरी है बॉडी को हाइड्रेट रखना। बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए आप रोजाना 2 से 3 लीटर पानी का सेवन जरुर करें। इसके साथ ही रोजाना एक सेब खाएं। निखार पाने के लिए रोजाना एक ग्लास गाजर और चुकंदर का जूस पियें।
क्लींजिंग करें

चेहरे को साफ़ और चमकदार बनाने के लिए आप रोजाना क्लींजर का इस्तेमाल करें। क्लींजर की सहायता से स्किन में जमी गंदगी और डेड सेल्स गहराई से साफ़ होती है। आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही एक अच्छे क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती है।
गुलाब जल

गुलाब जल चेहरे पर निखार लाने के लिए एक प्राक्रतिक और दादी नानी का बताया हुए नुस्खे में से एक है। अगर आपने अभी तक कभी गुलाब जल का इस्तेमाल नहीं किया है तो शादी से पहले रोजाना सोते समय चेहरे पर गुलाब जल लगायें।
फेशियल ऑयल

अगर आप स्किन की कई तरह की प्रोब्लेम्स से जूझ रहे है और शादी सर पर है ऐसे में ब्राइडल को अपने स्किन केयर रूटीन में फेशिअल ऑयल का खास प्रयोग करना चाहिए। ये स्किन की कई तरह की प्रोब्लेम्स को दूर करता है। ध्यान रहें आप अपनी स्किन के हिसाब से ही फेसिअल ऑयल लें।
सनस्क्रीन
वैसे तो दुल्हन बनने वाली लड़की को घर से बाहर कम ही धूप में निकलना चाहिए लेकिन आप निकल भी रही है तो बिना सनस्क्रीन के घर के बाहर पैर भी न निकालें।
सप्ताह में एक बार लें स्क्रब

चेहरे पर स्क्रबिंग करने से चेहरे के पोर्स में जमा गंदगी और डेड सेल्स खत्म हो जाते है। अगर आपका चेहरा ऑयली है तो आप हफ्ते में दो बार स्क्रब ले सकती हैं वहीं अगर आपकी स्किन ड्राई है तो केवल एक ही बार स्क्रब करें। आप घर पर घरेलू और नेचुरल तरीके से स्क्रब बनाकर निखार पा सकती हैं।
स्क्रब बनाने के लिए गुलाब की 10 पंखड़ीयों को धो लें और थोड़े से पानी के साथ मिक्सी में ब्लेंड कर लें। इस पेस्ट में एक कम चीनी, शहद, रोज आयल की 10 बूंदे डालक एक बार पेस्ट को फिर से ब्लेंड कर लें और इस तरह घर पर ही आपका नेचुरल स्क्रब बनकर तैयार हैं।
फेस पैक न भूलें

एक अच्छा ग्लो पाने के लिए रूटीन में फेस पैक को शामिल करना बिलकुल भी न भूलें। घर में ही फेस पैक बनाने के लिए एक चम्मच एलोविरा में 2 चम्मच शहद मिला लें। इस पैक को अपने फेस पर लगाये आप चाहे तो इसे पूरी रात के लिए भी अपने फेस पर लगाकर रख सकती है। ये फेस पैक किसी भी तरह के स्किन के लिए बेस्ट है। शादी के लिए ग्लो चाहिए तो आप हफ्ते में इस पैक को दो दिन इस्तेमाल कर सकती हैं।
