Pre Bridal Skin Care step by step Guide: हर लड़की के लिए उसकी शादी का दिन बेहद खास होता है। वेडिंग डे के लिए वह मेकअप से लेकर लहंगा तक, हर उस चीज को इंपॉर्टेंट देती ,है जिससे वह बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव नजर आए। ऐसे में आपके वेडिंग डे पर सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए, खासकर जब बात आपकी त्वचा की आती है तब। इसलिए आपको स्वस्थ और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए शादी से पहले त्वचा की देखभाल के लिए एक प्लानिंग करनी चाहिए। पिंपल्स, दाग-धब्बे या डल स्किन की स्ट्रेस को दूर रखें और टाइट, टोन्ड और हाइड्रेटेड स्किन के लिए एक बेहतरीन रूटीन फॉलो करें।
Also read: खुल गया KGF स्टार राधिका पंडित की चमकती त्वचा का राज: Celebrity Beauty Tips
होने वाली दुल्हन को 3 महीने पहले से ही ब्यूटी कैलेंडर को फॉलो करना चाहिए क्योंकि शादी का पहला निखार ब्राइड की स्किन पर ही दिखाई देता है। ऐसे में अगर आप स्टेप बाय स्टेप स्किन केयर रूटीन को फॉलो करेंगी तो शादी के दिन पर आपकी स्किन ग्लो करेगी और आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।
स्टेप 1- त्वचा को रखें साफ

वैसे तो स्किन को हमेशा ही साफ-सुथरा रखने की सलाह दी जाती है लेकिन ब्राइड को अपने स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए। शादी में सभी की नजर दुल्हन के चेहरे पर ही होती है इसलिए आपको अपनी स्किन को चमकदार और क्लियर बनाने के लिए स्किन टाइप के अनुसार सीटीएम यानी क्लींजिंग. टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग स्टेप को फॉलो करना चाहिए।
स्टेप 2- होममेड DIY फेसपैक
स्किन ब्राइटनिंग के लिए बेसन से अच्छा कोई इंग्रेडिएंट्स नहीं माना जाता है और दूध का इस्तेमाल भी स्किन की चमक लौटाने के लिए जाता है। इस तरह आप इन दोनों बेहतरीन घरेलू चीजों को अपनी खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए दो से तीन चम्मच दूध में एक चम्मच बेसन को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूथ पेस्ट बना लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करके 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। जब यह सूखने लगे तो नॉर्मल पानी से इसे साफ कर लें।
स्टेप 3- ट्राई करें फेस मास्क

आप अपनी स्किन को हाइड्रेटिंग और ग्लोइंग बनाने के लिए फेस मास्क ट्राई कर सकती हैं। अगर आप कॉस्मेटिक मास्क नहीं उपयोग करना चाहती तो इसकी बजाय अपने घर के किचन में मौजूद चीजों के इस्तेमाल से होममेड मास्ट बना सकती हैं।
स्टेप 4- कभी ना छोड़ें सनस्क्रीन
सूर्य की हानिकारक किरणों के संपर्क में आने से हमारी स्किन डैमेज और डार्क हो सकती है। यूवी रेज के संपर्क में आने से सनबर्न की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन अप्लाई करना बेहद जरूरी है। सनस्क्रीन को अपने स्क्रीन टाइप के अनुसार ही खरीदें।
स्टेप 5- एक्सफोलिएट करें
स्किन को एक्स्फोलिएट करने से डेड सेल्स रिमूव होती है। खूबसूरत ग्लो पाने के लिए नियमित रूप से एक्सफोलिएट करना ना भूलें। ध्यान रखें ऐसे एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल करें, जो आपकी स्किन को सूट करता हो।
स्टेप 6- सही आहार और बेहतर नींद
नींद कम लेने से स्किन डल एंड ड्राई हो सकती है, जिसकी वजह से ब्लैक स्पॉट्स की समस्या भी हो सकती है। शादी से कुछ महीने पहले ही आप 7 से 8 घंटे की अच्छी नींद लेना शुरू कर दें। इससे आप डिहाइड्रेशन की समस्या से भी बच पाएंगे। हेल्दी स्किन के लिए हेल्दी डाइट बेहद जरूरी है। चमकदार और हाइड्रेटिंग त्वचा के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां और मौसमी फलों का सेवन करें। यह आपकी स्किन को पोषण देने में मददगार साबित होंगे।
