सामग्री : पीला ऊन 270 ग्राम, सलाई नं. 9 और सिलने वाली सुई।

विधि : 90 फंदे डालकर 1&1 का 2” बॉर्डर बुनें। फिर एक तरफ केबल और जाली का डिज़ाइन बुनते हुए 15” तक बुनें। फिर केबल और जाली का डिज़ाइन दूसरी तरफ शुरू करें। 1” बुननें पर बाजू की कटाई 3-2-1 के क्रम से करें। 3.5” होने पर गले की कटाई गोलाई में 4.5” तक करें। 25-25 फंदे तीरे के लिए रखें। इसी प्रकार पिछला भाग बिना डिज़ाइन के बुनें लेकिन गले की कटाई ना करें।

बाजू : 60 फंदे डालकर 1&1 का 1.5” बॉर्डर बुनें। फिर सीधा हर 6 वीं सिलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 12” तक बुनें। बाजू की कटाई 3-3-3 करके सारे फंदे 3” में बंद करें। इसी प्रकार दूसरी बाजू बुनें और सुई से सिल दें।

गला : गले के फंदे उठाकर 1&1 का 1” का बॉर्डर बुनकर बंद कर दें।

 अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..

 

ग्रीन एंड पिंक पुलोवर

सामग्री :- ग्रीन ऊन 200 ग्राम, पिंक ऊन 200 ग्राम, सलाई नं. 8 और सिलने वाली सुई।

विधि :- अगला भाग :- 100 फंदे डालकर 2&2 का 2” बॉर्डर बुनें। फिर डिज़ाइन बुनते हुए दोनों तरफ से 1-1 फंदा घटाते हुए 7” तक बुनें फिर 1” सीधा फिर हर 8वीं सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 6” तक बुनें। बाजू की कटाई 3-2-1 के क्रम में करें और साथ ही हरे रंग से जाली का डिज़ाइन शुरू करें।3.5” बुनने पर गले की कटाई गोलाई में 5” बुनने पर सारे फंदे बंद करें। इसी प्रकार पिछला भाग बुनें लेकिन गले की कटाई 2” ऊपर करें।

बाजू :- 46 फंदे डालकर 2&2 का 2.5” बॉर्डर बुनें। फिर दिए हुए ग्राफ नं. 2 की तरह डिज़ाइन बुनते हुए हर 6वीं सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 18” तक बुनें और जाली का डिज़ाइन शुरू करें। बाजू की कटाई 3-3-3 करके 3” में सारे फंदे बंद कर दें। इसी प्रकार दूसरी बाजू बुनें और सुई से सिल दें। 

गला :- गले के फंदे उठाकर 2&2 का 1” बॉर्डर बुनकर बंद कर दें।

 अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..

मोव डायमंड पैटनर्ड पुलोवर

 

सामग्री :- मौव ऊन 320 ग्राम, सलाई नं. 11 और सिलने वाली सुई।

विधि : अगला भाग : 130 फंदे डालकर 2&2 का 2” बॉर्डर बुनें। फिर जाली वाली डिब्बी का डिज़ाइन शुरू करें और दोनों तरफ से हर 6वीं सलाई में 1-1 फंदा घटाते हुए 8” तक बुनें। 1” सीधा बुनें फिर हर 8वीं सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 9.5” तक बुनें। बाजू की कटाई 4-3-21 के क्रम में करें। 4.5” बुननें पर गले की कटाई गोलाई में 3.5” तक करें। तीरे के लिए 28-28 फंदे रखें। इसी प्रकार पिछला भाग बुनें और गले की कटाई 1” ऊपर करें। 

बाजू : फंदे डालकर 2&2 का 1.5” बॉर्डर बुनें और जाली की डिब्बी का डिज़ाइन शुरू करें। हर 8वीं सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 18” तक बुनें। बाजू की कटाई 3-3-3 करके 3.5” में सारे फंदे बंद करें। इसी प्रकार दूसरी बाजू बुनें और सुई से सिल दें।

गला : गले के फंदे उठाकर 2&2 का 1” का बॉर्डर बुनकर सुई से बंद कर दें।

 अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..

पिंक पुलोवर

 

सामग्री : पिंक ऊन 340 ग्राम, सलाई नं. 10 और सिलने वाली सुई।

विधि : अगला भाग : 110 फंदे डालकर केबल वाला बॉर्डर 1.5” बुनें। फिर जाली और केबल का डिज़ाइन बुनते हुए दोनों तरफ से हर 6वीं सलाई में 1-1 फंदा घटाते हुए 8” तक बुनें। 2” सीधा बुनें फिर हर 8वीं सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 9” तक बुनें। फिर बाजू की कटाई 3-2-1 के क्रम में करें। 1” बुननें पर गले की कटाई गोलाई में 7” करें। तीरे के लिए 22-22 फंदे रखें। इसी प्रकार पिछला भाग प्लेन बुनें लेकिन गले की कटाई 2” गोलाई में करें।

बाजू : 48 फंदे डालकर 1.5” केबल का बॉर्डर बुनें। फिर जाली का डिज़ाइन 4” तक बुनें। फिर सीधा बुनते हुए हर 6वीं सलाई में 1-1 फंदा बढ़ाते हुए 14” तक बुनें। फिर बाजू की कटाई 3-3-3 करके सारे फंदे 3” में बंद कर दें। इसी प्रकार दूसरी बाजू बुनें और सुई से सिल दें।

गला : गले के फंदे उठाकर 2&2 का 1” का बॉर्डर बुनकर बंद कर दें।

 अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..

 

 रस्ट पुलोवर

 

सामग्री : रस्ट ऊन 530 ग्राम, सलाई नं. 6 और सिलने वाली सुई। 

विधि : अगला भाग : डब्ल यार्न लेकर 50 फंदे डालकर जाली वाला डिज़ाइन बुनते हुए 19” तक बुनें। फिर बाजू की कटाई 2-1 के क्रम में करें। 4” होने पर गले की कटाई गोलाई में 3” करें। तीरे के लिए 11-11 फंदे रखें। इसी प्रकार पिछला भाग बुनें लेकिन गले की कटाई 1” ऊपर करें।

बाजू : 46 फंदे डालकर जाली वाला डिज़ाइन बुनते हुए 9” तक बुनें और बंद कर दें। इसी प्रकार पिछली बाजू बुनें और सुई से सिल दें।

गला : गले के फंदे उठाकर 2&2 का 6” का बॉर्डर बुनकर बंद कर दें।

 अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..

हरे बार्डर वाली कुर्ती

सामग्री : 500 ग्राम फिरोजी ऊन, 150 ग्राम सफेद ऊन, 9 नं. की सलाईयां।

विधि : आगे-पीछे के भाग : 9 नं. की स. पर हरी ऊन से 110 फं. डाल कर 20 स. स्टा.स्टि. से बना कर सफेद ऊन से 1 फं. सफेद, 1 फं. हरी ऊन से बुनें। 2 स. के बाद हरी ऊन के ऊपर सफेद और सफेद ऊन पर हरी ऊन से बुनें। 20 स. बना कर नीचे से फं. खोलकर सलाई में डालें। डबल करें2 फं. का 1 फं. बुनें। 6 इंच सफेद रंग से कोई भी डिजाइन डालकर हरी ऊन से स्टा.स्टि. से 20 इंच बनाकर 5-3-2-1 से मुड्डे के फं. घटाएं। 7½ इंच बना लें। आगे वाले भाग पर जब मुड्डे के फंदे घटाएं तभी वी गला घटाएं। कंधे के 28-28 फं. रखें। एक तरफ से दोनों भागों के फं. जोड़
लें। गले के फं. उठा कर नीचे के समान बॉर्डर बुनें। घेरे पर दोनों तरफ 8-8 इंच से फं. उठाकर बॉर्डर बनाकर डबल करें।

आस्तीन : 50 फं. हरी ऊन से डाल कर बॉर्डर बुनें। ऊपर 6 इंच डिजाइन डालें। 6 स. के बाद दोनों तरफ 1-1 फं. बढ़ाती जाएं। 21 इंच लं. बनने तक फं. बढक़र 100-104 तक हो जाएं। 5-3, 2-2, 2-2 से मुड्डे के फं. घटाकर बचे सारे फं. बंद करें। आस्तीन जोड़ लें दोनों तरफ से सिलाई करें। इसे आप सफेद पजामी के साथ पहन सकती हैं।

 अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..

ट्राइकलर बोट नेक पुलोवर

 

 सामग्री : पीली ऊन 200 ग्राम, फिरोजी व गाजरी ऊन 50-50 ग्राम, 11 नं. व 9 नं की सलाईयां तथा मोटी सुई।

निर्देश : सभी बॉर्डर्स व पट्टियां 11 नं. की सलाईयों से ङ्क्षस.रि. में बुनें। शेष बुनाई 9 नं. की सलाईयों से स्टा.स्टि. में करें।

विधि : पीछे का भाग : गाजरी ऊन से 120 फं. पर 3 सेमी. बॉर्डर बुनें। शेष भाग स्टा.स्टि. में बुनते हुए आवश्यकतानुसार लंबाई कर लें।

आगे का भाग : पीछे के भाग के समान बॉर्डर बुनकर 4 सेमी. गाजरी ऊन से व 14 सेमी. पीली ऊन से बुनें। अब गाजरी, पीली व फिरोजी धारियां डालते हुए लंबाई पूरी करें।

बाजुएं : दोनों बाजुएं एक समान बुनें। 60 फं. पर पीली ऊन से 3 सेमी. बॉर्डर बुनें। ऊपर की बुनाई धारियां डालते हुए करें। हर छठी सलाई में दोनों किनारों पर 1-1 फं. बढ़ाती जाएं। आवश्यकतानुसार लंबाई करें,फं. ढीले बंद कर दें।

गले की पट्टी : पुलोवर की सिलाई करके गले के फं. पर पीली ऊन से 2½ सेमी. चौड़ी पट्टी बुनकर फं. बंद कर दें।

  अगले पेज पर देखिए और डिज़ाइन…..

बोटनेक पुलोवर

 

सामग्री: सभी ऊन वर्धमान की- पिंक ऊन 150 ग्राम, नीली ऊन 50 ग्राम, कैरेट कलर की ऊन 25 ग्राम, 11 नं. का क्रोशिया, 11 नं. की सलाइयां, मोटी सूई व 2 पिंक बटन।
 
निर्देश: सभी बॉडर्स 11 नं. की सलाइयों से सि.रि. में बुनें। शेष बुनाई क्रोशिये द्वारा बुनें। पुलोवर में क्रोशिये द्वारा 2 तरह की बुनाई डाली गई है।
 
विधि: बुनाई 1.पंक्ति 1: आवश्यकतानुसार चे. पर 1 ट्रे. * 1 स्टि. छोडक़र अगले पर 1 ट्रे. 1 चे. 1 ट्रे. * चिह्न से चिह्न तक दोहराएं। अंत में 1 स्टि. छोडक़र अंतिम स्टि. पर 1 ट्रे.। पंक्ति 2 : ट्रे. पर ट्रे., * प्रत्येक 1 चे. स्पे. में 1 ट्रे. 1 चे. 1 टे. * चिह्नï से चिह्न तक दोहराएं। अंत में 1 ट्रे. पर ट्रे.। पंक्ति 2 को दोहराती जाएं।
 
बुनाई 2.पंक्ति 1: (गुलाबी) प्रत्येक स्टि. पर ट्रे.।
 
पंक्ति 2: (नीली) 3 चे., अगले ट्रे. में 3 ट्रे., 3 ट्रे. छोडक़र अगले ट्रे. में ड.क्रो. द्वारा जोड़ें। इसी प्रकार दोहराएं।
 
पंक्ति 3: (नीली) 3 चे., पहले ड.क्रो. में 3 टे * 3 चे. स्पे. में 1 ड.क्रो. 3 चे. 3 टे * चिह्नï से चिह्नï तक दोहराती जाएं। तीसरी पंक्ति को दोहराते हुए बुनाई पूरी करें।
 
पीछे का भाग: गुलाबी ऊन से 80 फं. पर 4 सेमी. बॉर्डर बुनें। सभी फं. बंद कर दें। बॉर्डर के ऊपर गुलाबी ऊन से बुनाई 1 डालते हुए लंबाई पूरी करें।
 
सामने का भाग: बगल तक पीछे के भाग के समान बुनकर बुनाई नं. 2 डालते हुए रंगों से 2-2 पंक्तियों की पट्टियां डालें, लंबाई पूरी कर लें।
 
बाजुएं: दोनों बाजुए एक समान बुनें। गुलाबी ऊन से 40 फं. पर 4 सेमी. बॉर्डर बुनें। सभी फं. बंद कर दें। बॉर्डर के ऊपर 70 ड.क्रो. बनाकर बुनाई 1 डालते हुए कुल लंबाई 28 सेमी. कर लें। अब बुनाई 2 डालते हुए नीली, गाजरी व नीली पट्टियां डालें। पुलोवर की सिलाई करके गले में गुलाबी किनारी बनाने के लिए 3 चे. बनाकर 1 सेमी. की दूरी पर स्लि.स्टि. द्वारा जोड़ती जाएं। यथास्थान 2 बटन टांक दें। सामने के भाग में योक के नीचे प्रत्येक स्टि. में नीली ऊन से 15-15 चे. की लूप्स बनाएं।
 
प्रस्तुति: अर्पणारितेश यादव
बुनाई सौजन्य: वर्धमान
निटिंग यार्न बुनाई एक्सपर्ट: वीणा गुप्ता, सरिता वर्मा, संगीता सेठी, परमजीत कौर, वीणा वार्ष्र्णेय, अर्चना चौहान और ईरा जौहरी।