‘गंगा – द सोल ऑफ इंडिया’ नामक इस शो के जरिए लोगों को देश की सबसे लंबी नदी द्वारा रची गई खूबसूरत विरासत को निहारने का अवसर मिलेगा। इस शो में गंगा से जुड़े हर पहलू की तलाश की जाएगी। निश्चित तौर पर इसमें गंगा के किनारे बसने वाले लोग, इतिहास, मिथक विध्या, विकास का क्रम, रोमांच, संगीत और गंगा के पवित्र जल से तैयार होने वाले व्यंजन भी शामिल होंगे।

दिया मिर्जा एक प्रकृति प्रेमी और पर्यावरण संरक्षक भी हैं और यही वजह है कि इस शो की शूटिंग के दौरान उन्होंने हर पल का आनंद लिया। शो में उन्हें आप तेज बहाव वाली गंगा नदी को पार करते, उत्तरकाशी में पहाड़ पर चढ़ते, सोनाझुरी में संथाल जनजातियों के साथ नृत्य करते, बनारस में एक सफाई अभियान का नेतृत्व करते देख पाएंगे।

 

              शो के लॉन्च के दैरान पूरी टीम के साथ दिया

 

 

 

 

 

 

 

 

दिया कहती हैं, “मेरे लिए एक पंक्ति में बताना मुश्किल हैं कि “गंगा – द सोल ऑफ इंडिया” नाम का यह शो मेरे जीवन में कितना आनंद, सीख, खोज और रोमांच लेकर आया है। जो लोग एक राष्ट्र के रूप में भारत की परिभाषा जानना चाहते हैं, उन्हें इस यात्रा का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।”

 

 

 आप दिया मिर्ज़ा का ये रोमांचक सफर 1 मई से हर रविवार दोपहर 12 बजे लिविंग फूडज़ देख सकेंगे। 

 

 

ये भी पढ़े-

TIME के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल है प्रियंका

मन में है विश्वास जगाएगा आपके मन का विश्वास

भाभीजी घर पर है में शुभांगी ने ली अंगूरी भाभी की जगह 

 

आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।