माधुरी दिक्षित, जूही चावला और सोनाली बेंद्रे की तरह अब फिल्म एक्ट्रेस दिया मिर्ज़ा भी छोटे पर्दे का रुख कर रही हैं। जी हां, दिया मिर्जा जल्द ही अपने ट्रैवल शो ‘गंगा – द सोल ऑफ इंडिया’ के साथ टीवी पर दिखेंगी । ये शो लिविंग फूड्ज़ चैनल पर 1 मई से प्रसारित होगा।
