- आई मेकअप करते वक्त ध्यान रखें कि आई शैडो पाउडर की जगह क्रीम आई शैडो का प्रयोग करें। यह लंबे समय तक टिका रहता है और किसी तरह का नुकसान भी नहीं पहुंचाता।
- आई मेकअप करते वक्त कभी भी काजल को आंखों के अंदर न लगाएं। इससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
- हमेशा कॉन्टेक्ट लेंस लगाते वक्त अपने हाथों को किसी माइल्ड हैंड वॉश से धो लेना चाहिए, जिससे हाथों में मौजूद सभी बैक्टीरिया मर जाएं। इससे आपके लेंस पर किसी तरह दाग भी नहीं पड़ेगा और इंफेक्शन का खतरा भी नहीं रहेगा।
- ध्यान रहे कि कॉन्टेक्ट लेंस को मेकअप करने के बाद ना लगाएं, इससे आंखों में खुजली और जलन की परेशानी हो सकती है।
- मेकअप में हमेशा ऑयल फ्री प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें क्योंकि ऑयली प्रोडक्ट्स से निकलने वाला ऑयली पदार्थ के कारण आपको धुंधला दिखाई दे सकता है।
- आई लाइनर लगाते वक्त ध्यान रहे कि लाइनर आंखों के अंदर ना जाए। इससे आपको ही प्रॉब्लम्स हो सकती है। यह भी ध्यान रखें कि फाइबर युक्त मस्कारा का इस्तेमाल न करें। इससे आंखों में इंफेक्शन, जलन और खुजली हो सकती है।
ये भी पढ़ें
DIY नेचुरल लिपस्टिक कुछ इस तरह से बनाए
Makeup Hacks: मेकअप जो हर महिला को जानना चाहिए
लिपस्टिक लगाते हुए कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं हैं ये कॉमन मिस्टेक्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
