साबुत आम का अचार, कटहल का अचार, मिक्स वेज अचार, मीठे आम का अचार ऐसे कई प्रकार के स्वादिष्‍ट अचार हम बड़ी आसानी से बना सकते है।

 1-साबुत राई डाल देने से अचार का स्वाद और रंग दोनों बढ़ जाते हैं।इसीलिए ध्यान रखे कि  अचार का मसाला घर पर ही पिसा हुआ हो उससे वह लम्बा भी टिकता है और खुशबू भी बनी रहती है । 

 

2-अचार स्वादिष्ट बने और उसका रंग भी ऐसा हो कि देखकर ही मुंह में पानी आ जाए। इसके लिए अचार के मसाले में सरसों का तेल बिना गर्म किए ही डालना चाहिए।

3- अचार को स्वादिष्ट बनाने के लिए राई को बिना पीसे ही खड़ी राई डालनी चाहिए। इससे अचार का रंग तो अच्छा आता ही है साथ ही स्वाद भी बढ़ जाता है।

4-मीठे आम के अचार में शक्कर डालकर गैस पर पकाकर भी बनाया जा सकता है।

 

5- विशेष रूप से खीरा, गाजर, मिर्ची को सिरका, चीनी और नमक डालकर बनाए इस तरह वह स्वादिष्ट बनेगा। पपीता और अनानास जैसे फलों का भी अचार बनाया जाता इसी तरह बनाया जाए तो जायका बढ़ जाएगा है। 

अन्य लेख पढ़ें-

10 टिप्स जो आपकी कुकिंग आसान बना देंगें

जब दांत में हो दर्द आपनाएं ये 5 टिप्स

इन टिप्स से 7 दिनों में पाएं गोरी रंगत

जैम का खट्टा मीठा ब्लास्ट