डांसर और एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह जो  ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति का रोल निभा रही हैं वह भी जल्द  शो छोड़ने वाली हैं. इतना ही नहीं मोहिना शादी के बाद एक्टिंग तक छोड़ने वाली हैं.

 

 
बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में 5 साल का लीप आने वाला है. कहा गया था कि लीप के बाद मोहिना के करेक्टर को ज्यादा उम्र का दिखाया जाएगा. इसलिए मोहिना ने ये शो छोड़ने का फैसला किया है. मगर शो छोड़ने की वजह मोहिना ने दूसरे शहर में शिफ्ट होना बताया है.

 

 
मोहिना का कहना है कि वे मां का रोल निभाने के लिए असहज नहीं हैं. शो छोड़ने की वजह दूसरे शहर में शिफ्ट होना है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- ”शादी के बाद मैं एक्टिंग और मुंबई को गुडबाय कह दूंगी. मेरी जिंदगी 180 डिग्री का टर्न लेने वाली है. मैं एक्साइटेड और नर्वस हूं.”
 

 

एक्ट्रेस ने कहा, ”मेरे एक्टिंग छोड़ने के फैसले से इंडस्ट्री में मौजूद मेरे दोस्त भी हैरान हैं. लेकिन मैं ऐसी ही हूं. मैं अपने दिल को फॉलो करती हूं. शादी के बाद भी मैं काम जारी रखूंगी. मैं मुंबई डांस करने और कोरियोग्राफ और एक्ट करने आई थी. इस शहर में मेरे सारे सपने पूरे हुए. ”

 

 
मालूम हो, मोहिना की इस साल 8 फरवरी को सुयश रावत से सगाई हुई थी. कपल 14 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधेगा. मोहिना, रीवा के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं.