शाही राजघरानों के दामाद बने हैं ये बॉलीवुड सितारे, जीते हैं लग्जरी जिंदगी: Bollywood Royal Family
Bollywood Royal Family

Bollywood Royal Family: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जितने भी सितारे हैं वह हमेशा ही किसी ने किसी बात के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। यह सितारे अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के अलावा पर्सनल जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं। कोई अपनी एक्सपेंसिव लाइफस्टाइल के चलते चर्चा में रहता है तो कोई अपने लव अफेयर या फिर शादी के चलते चर्चा में आ जाता है। शादियों को लेकर तो अक्सर ही सितारों की चर्चा होती है। आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताते हैं जिन्होंने राजघराने में शादी की है। इनकी पत्नियां बड़े-बड़े घरों से ताल्लुक रखती है और उनका जीवन बहुत ही एशो आराम से गुजरता है।

Also read : बी टाउन की इन 5 हस्तियों ने करवाए हैं अपने एग फ्रीज: Egg Freezing Celebs

कुणाल खेमू

कुणाल खेमू बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित सितारे हैं। हालांकि वह वैसा स्टारडम हासिल नहीं कर पाए जैसा कि उन्होंने चाहा था। उन्होंने पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान के साथ शादी की है। दोनों मुंबई में अपनी बेटी ईनाया के साथ रहते हैं। यह बहुत ही लग्जरी तरीके से अपनी जिंदगी गुजारते हैं।

आमिर खान

Bollywood Royal Family
aamir khan

आमिर खान ने दूसरी शादी तेलंगाना के राज परिवार की बेटी से की थी और वहां के दामाद बने थे। उनकी पत्नी किरण राव तेलंगाना के वनपर्ती शाही परिवार का हिस्सा हैं। इन दोनों का एक बेटा है। यह कपल साल 2021 में अलग हो चुका है।

सत्यदीप मिश्रा

एक्टर की पहली पत्नी राज घराने से ताल्लुक रखती है। अदिति राव हैदरी का संबंध शाही परिवारों से है। उनके नाना वनपर्ति परिवार से हैं और दादा हैदराबाद की शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे। साल 2013 में यह दोनों अलग हो चुके हैं और सत्यदीप ने डिजाइनर मसाबा गुप्ता से शादी कर ली है।

भाग्यश्री

भाग्यश्री बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने हिमालय दासानी के साथ शादी की है। भाग्यश्री पटवर्धन राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं। दरअसल यह सांगली शाही खानदान है। ये कपल बहुत ही लग्जरी जिंदगी जीता है।

विवेक ओबेरॉय

ऐश्वर्या राय से अपने अफेयर के बाद विवेक में कर्नाटक के नेता जीवराज अल्वा की बेटी प्रियंका से शादी की थी। यह कोई राज घराना तो नहीं है लेकिन एक पॉलिटिशियन परिवार है जो काफी रईस है और विवेक उनके दामाद हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...