नार्थ-ईस्ट की रहने वाली आंचल एक बड़ी कॉर्पोरेट कंपनी में काम करती है। उनकी कंपनी की बोर्ड मीटिंग थी, देश-विदेश से प्रतिनिधि आ रहे थे। आंचल को मौके के अनुसार सुंदर और स्मार्ट दोनों ही दिखना था। वो सुंदर तो दिखना चाहती ही थी पर, उन्हें लो मेकअप लुक भी चाहिए था क्योंकि कॉर्पोरेट मीटिंग में चुस्त-दुरूस्त, सौम्य और प्रोफेशनल दिखना जरूरी होता है। इसलिए मैंने उसको लाइट मेकअप दिया।

  • स्किन से एक शेड फेयर बेस लगाया और लूज़ पाउडर से सेट कर दिया है।
  • आंचल की नाक दबी हुई है, जिसे उभारने के लिेए डार्क शेड से नोज़ की करेक्शन की। चीक्स पर नैचुरल कलर का ब्लडर लगाया।
  • मैंने उसके गोरे रंग और मीटिंग दोनों को ध्यान में रखते हुए उसे ब्राउन कलर की बॉबी प्रिंट वेस्टर्न ड्रेस पहनने की सलाह दी।
  • आंचल की आंखे पफी हैं, जिन्हें दबाने के लिए उसकी ड्रेस से मैच करता ब्राउन कलर का आईशैडो लगाकर डार्क ब्राउन से डीप सेटिंग की है।
  • बेज़ कलर से आइब्रोज़ के नीचे के हिस्से को हाइलाइट किया।
  • आंखों को बड़ा और खूबसूरत दिखाने के लिए आंखों के अंदर व्हाइट पेंसिल लगाई फिर आईलैशेज़ को आईलैश कर्लर से कर्ल किया।
  • पलकों को लैंथ और वाॅल्यूम देने के लिए मस्कारा लगाया।
  • आंचल की आइब्रोज हल्की हैं, इसलिए ब्राउन-ब्लैक कलर से आइब्रोज़ की फिलिंग की।
  • पर्सनेलिटी को और आकर्षक लुक देने के लिए होंठों पर उसकी ड्रेस से मैच करती ब्राउन कलर की लिपस्टिक लगाई। फिर, लिपग्लाॅस से ग्लाॅसी लुक दिया।
  • आंचल के फेस के अनुसार मैंने उसे फ्यूजी कट दिया।
  • उसका फोरहेड ब्राॅड है, जिसे छिपाने के लिए मैंने उसे साइड पार्टिंग दी।
  • अब बालों को ड्रायर से सेट करके हेयरस्टाइल को और भी स्टाइलिश लुक दिया।
  • आंचल मेकओवर के बाद अब पूरे आत्मविश्वास के साथ कॉर्पोरेट मीटिंग में जाने के लिए तैयार थी। 

ये भी पढ़ें –

ब्लैक बेरी मेकअप

आई लाइनर्स के 8 निराले अंदाज

10 मनी सेविंग टिप्स फॉर ब्यूटी…