सामग्री :

  • गेहूं का आटा 500 ग्राम,
  • पालक 250 ग्राम,
  • चकुंदर 1 पीस,
  •  बेसन 250 ग्राम,
  • पीला रंग एक चुटकी,
  • घी, नमक,मिर्च, जीरा स्वाद के अनुसार।

विधि :

  1. पालक को उबाल लें और पीस लें,
  2. चकुंदर को पीस लें आटे के दो भा ग करें, एक में पालक के साथ नमक, मिर्च डाल कर ओसन लें, चकुंदर के साथ दूसरा ओसन लें।
  3. तीसरा बेसन में रंग और नमक डाल कर ओसन लें।
  4. तीनों को अच्छे से मसल लें,
  5. एक-एक लंबी डोरी बना लें, डोरी को लोई की तरह काटते जाएं और बेल लें, घी से सेक लें।
  6. तैयार है तिरंगा परांठा पौष्टिकता से भरपूर।

 और भी पढ़ें-

ऑयल फ्री तंदूरी मशरूम

पकौड़ी की सब्जी

दाल कचौरी

बेक्ड क्वलि स्टार्ट