स्किन को गुलाब से करें टोन
चेहरे के लिए गुलाब की पंखुड़ियां एक नेचुरल स्किन टोनर के रूप में बेहद इफेक्टिव होती हैं। आप चाहे तो इसे घर में ही बना सकती हैं। कुछ गुलाब की पंखुड़ियां लें, उसे रात भर पानी में भीगो दें और अब इस पानी को छान लें। तो लीजिए आपका होममेड रोज़ वॉटर तैयार है। अगर आप बहुत बीज़ी रहती हैं, तो आप बाज़ार से भी रोज़ वॉटर खरीद सकती हैं। इसे एक कॉटन के मदद से पूरे चेहरे पर सर्कुलेशन मोशन में लगाएं। यह आपके चेहरे को क्लीयर, ब्राइटन और स्मूद बनाएगा।
एक्ने को कहें बाय-बाय
एक्ने प्रॉब्लमस लड़कियों के लिए एक बुरे सपने की तरह है। लेकिन, आपको डरने की जरूरत नहीं है, आप इस प्रॉब्लम को भी चुटकियों में दूर कर सकती हैं। गुलाब की पंखुड़ियों में एंटीबेक्टिरीयल प्रॉपर्टीज होती हैं जो स्किन इनफेक्शन से बचाता है।
इसके लिए आप चंदन पाउडर का एक पेस्ट बना लें, इसमें गुलाब की पंखुड़ियों को मसल कर मिला लें, गुलाब जल और कुछ बुंदे शहद के डालें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट तक लगाए रखें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। आप पाएंगे कि आपके चेहरे के पिंपल्स और एक्ने कम हो जाएंगे।
डार्क सर्कल को करें चुटकियों में गायब
आजकल की हेक्टिक लाइफ और कम सोने की वजह से आंखों के ऊपर डार्क सर्कल हो जाते हैं। इसके लिए कई लड़कियां महंगे से महंगा प्रोड्क्ट खरीदती हैं। लेकिन बेफीक्र हो जाइए आप घरेलु उपाय से ही अपने डार्क सर्कल को गायब कर सकती हैं।
इसके लिए आप कॉटन पैड को रो़ज़ वॉटर में भीगो कर 10 मिनट के लिए आंखों के ऊपर रखें। इसे हर रात सोने से पहले ज़रूर करें।
गुलाब से मॉइश्चर करें स्किन को
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो गुलाब की पंखुड़ियों से भी अपने चेहरे को मॉइश्चराइज कर सकते हैं। गुलाब में नेचुरल ऑयल होता है जो आपके स्किन को मॉइश्चराइज करता है। इसके लिए आप अपने मॉइश्चराइजर क्रीम में गुलाब जल के कुछ बुंदे मिला लें, फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
ये भी पढें
skin care: अमेजिंग होममेड टिप्स, जो आपके चेहरे को गोरा बनाए
DIY: आम पल्प फेस मास्क, जो आपके स्किन प्रॉब्लम्स को करे दूर
DIY: कैसे करें चेहरे के पोर्स को कम
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
