Learn From Ram
Learn From Ram

नए साल में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देखें 'श्रीमद रामायण'

1 जनवरी 2024 को इस शो का प्रीमियर होने वाला है और यह शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगाI

Shrimad Ramayan Launch: भारत के कोने-कोने में बसे विभिन्न दर्शकों को आकर्षित करने के लिए सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ‘श्रीमद रामायण’ नामक महाकाव्य लेकर आया है, जो भगवान राम के जीवन और शिक्षाओं को उनके सबसे शुद्धतम रूप में बताता हैI दर्शकों को भारतीय टेलीविजन के कुछ सबसे यादगार किरदारों से परिचित कराने के बाद, चैनल अब नई पीढ़ी के लिए भगवान राम की यात्रा की सुंदरता और ज्ञान का अनुभव कराने जा रहा हैI 1 जनवरी 2024 को इस शो का प्रीमियर होने वाला है और यह शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगाI

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन स्वास्तिक प्रोडक्शंस के साथ मिलकर श्रीमद रामायण को टेलीविजन स्क्रीन पर प्रस्तुत कर रहा हैI इस शो में सुजॉय रेउ मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम की भूमिका निभा रहे हैं, प्राची बंसल माता सीता के रूप में, निकितिन धीर ने रावण की भूमिका, निर्भय वाधवा भगवान हनुमान के रूप में, बसंत भट्ट लक्ष्मण की भूमिका में, आरव चौधरी राजा दशरथ और शिल्पा सकलानी रानी कैकेयी की भूमिका निभाती नजर आएंगीI

Also read :आयशा की एंट्री से घर में मचा कोहराम, मुन्नवर की हालत हुई खराब: Bigg Boss 17 Wild Entry

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन, सोनी सब, पल और सोनी मैक्स मूवी क्लस्टर के बिजनेस हेड नीरज व्यास कहते हैं कि ‘ यह सिर्फ एक शो नहीं है बल्कि यह हमारी समृद्ध विरासत का सार लाखों लोगों के घरों में लाने और देशभर के परिवारों के लिए एक साझा अनुभव बनाने का हमारा प्रयास हैI इस महाकाव्य की सीख आज भी प्रासंगिक है और पारिवारिक मूल्यों के महत्व और रिश्तों के महत्व पर जोर देती हैI

Shrimad Ramayan Launch
Shrimad Ramayana Makers

शो में मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम की भूमिका निभा रहे अभिनेता सुजय रेउ कहते हैं कि जब मुझे पता चला कि मुझे भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं थाI शायद यह उनका आशीर्वाद था जिसने मेरे चयन में भूमिका निभाईI यह पूरी यात्रा मेरे लिए अद्भुत व अनोखी हैI

माता सीता की भूमिका निभा रही अभिनेत्री प्राची बंसल कहती हैं कि ऐसी महान भूमिका बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी के साथ आती है, और मुझे आशा है कि हम राम और सीता के स्थायी प्रेम, अटूट निष्ठा और दृढ़ विश्वास को बड़े ही खूबसूरती से  मनभावन तरीके से प्रस्तुत करेंगे, जो दर्शकों को काफी पसंद आएगाI

Meet the actors of Shrimad Ramayana
Meet the actors of Shrimad Ramayana

लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे अभिनेता बसंत भट्ट ने कहा कि निस्वार्थ सेवा और त्याग के प्रतीक, भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण बेहद वफादार और अत्यधिक सुरक्षात्मक हैंI वह हमेशा भगवान राम और सीता की रक्षा को अपनी सुरक्षा से ऊपर रखते हैंI यह मेरे करियर की सबसे बड़ी भूमिका है और मुझे इस शो के साथ नए साल की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार हैI

रावण की भूमिका निभा रहे अभिनेता निकितिन धीर ने कहा कि रावण का किरदार निभाना मेरे लिए एक रोमांचक यात्रा रही हैI चरित्र की जटिलता, उसकी कहानियां और प्रेरणाएं, मुझे मानवीय भावनाओं की गहराई में उतरने की अनुमति देती हैं, और टेलीविज़न स्क्रीन पर रावण को जीवंत करने में मुझे बेहद खुशी हैI

श्रीमद रामायण का प्रीमियर 1 जनवरी, 2024 को रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगाI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...