टीवी के हिट शोज ‘कुसुम’ और ‘नागिन’ का हिस्सा रह चुकी आशका गोरडिया इन दिनों अपने रेनी बाई आशका पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। ऐसे में लोगों को ऐसा लग रहा था की शायद आशका अब टीवी और एक्टिंग से खुद को दूर रखेंगी। लेकिन न्यूली मैरिड आशका के अनुसार वो टीवी पर अब एक्शन करना चाहती हैं। आशका ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया की बेशक उनका फोकस अभी उनके नए वेंचर रेनी बाई आशका पर ज्यादा है लेकिन वो टीवी पर कोई ऐसा रोले करने के लिए बेताब हैं जिसमें एक्शन हो। मैं अपने बॉडी, माइंड और दिल तीनों तरह से एक्टिंग करने के लिए तैयार हूं और किसी एक्शन सीरीज का हिस्सा बनाना चाहती हूं।
मैंने अब तक टीवी पर ऐतिहासिक, धार्मिक शो कर चुकी हूं। मैंने गर्ल नेक्स्ट दूर की भूमिका भी निभाई है और वैम्प की भी। एक तरह से देखे तो मैं सबकुछ कर चुकी हूं।
