क्या करें जब सहेली आपको इग्नोर करना शुरू कर दे: Relationship with Friends
Relationship with Friends

जब सहेली बात ना करें, तो ऐसे जानें कारण

जब आपकी सहेली आपको इग्नोर करे या जब आप इस तरह की स्थिति में फंस जाएँ, तो इस टिप्स से अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश करेंI

Relationship with Friends: क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपकी सहेली आपको इग्नोर करती है और आपको इसका कारण भी नहीं पता होता हैI गुस्से में आप भी कारण जानने के बजाए उसके बारे में नकारात्मक भावना मन में लाने लगती हैं और जब आप दोनों के बीच बातचीत पूरी तरह से बंद हो जाती है, तब आप सोचती हैं कि काश आपने अपनी तरफ से कोशिश की होतीI तो अब बिलकुल परेशान मत होइए, जब भी आप इस तरह की स्थिति में फंस जाएँ, तो इस टिप्स से अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश करेंI    

Also read : दफ्तर में दोस्ती निभाने का सही तरीका क्या है, यहां जानें

Relationship with Friends
try talking to a friend

जब किसी बात को लेकर आपकी सहेली आपको इग्नोर करने लगे, तो आप तरह-तरह के विचार अपने मन में लाने के बजाए अपनी सहेली से बात करने की कोशिश करें और वजह जानने का प्रयास करें कि आखिर क्यों आपकी सहेली आपको इग्नोर कर रही है ताकि आपको कारण पता चल सकेI अगर आपकी सहेली आपकी किसी बात से नाराज होकर आपको इग्नोर कर रही है, तो कारण जानने के बाद अपनी गलती को सुधारें और अपनी दोस्ती में मिठास लाने की कोशिश करेंI

अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपकी सहेली आपको इग्नोर कर रही है तो आप बार-बार सहेली को कॉल मैसेज ना करें, क्योंकि कुछ लोगों की आदत होती है कि वे बिना बात के भी अपनी इम्पोर्टेंस दिखाने के लिए दूसरों को इग्नोर करना शुरू कर देते हैं, ताकि सब उन्हें बार-बार कॉल मैसेज कर उन्हें पैम्पर करेI अगर आपकी सहेली की भी ऐसी ही आदत है तो उन्हें बार-बार कॉल मैसेज ना करेंI अगर उन्हें आपकी जरुरत होगी या आपसे दोस्ती कायम रखनी होगी तो वो आपसे खुद बात करने की कोशिश करेगीI

give some time to your friend
give some time to your friend

अगर आप अपनी सहेली से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं और आपकी सहेली आपको इग्नोर कर रही है तो आप की ये ज़िम्मेदारी बनती है कि आप अपनी सहेली को थोड़ा समय जरूर देंI एक या दो कॉल के बाद ही सहेली के प्रति नकारात्मक सोच ना बनाएंI ऐसा भी हो सकता है कि आपकी सहेली किसी बात से परेशान हो और उनका उस समय किसी से बात करने का मन नहीं कर रहा होI

Negative Thoughts
Do not bring negative feelings towards your friend.

अक्सर हम सब ये गलती करते हैं कि अगर कोई हम से बात नहीं करता है या हमारा फोन नहीं उठाता है तो हम तुरंत उस व्यक्ति के लिए अपने मन में गलत भावना लाने लगते हैं, जो कि गलत हैI अगर कभी किसी कारण से आपकी सहेली आपको इग्नोर करती है तो आप बिना असली कारण जाने हुए कभी भी अपनी सहेली के लिए अपने मन में नकारात्मक भावना लाने के बजाए असली कारण जानने की कोशिश करेंI

Help from other
seek help from someone close

जब आपको लगे कि आपकी सहेली आपको इग्नोर कर रही है तो आप अपने रिश्ते को सुधारने के लिए अपने किसी करीबी की मदद ले सकती हैंI उनके द्वारा ये जानने की कोशिश करें कि आखिर किस कारण से आपकी सहेली आपसे बात नहीं कर रही हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...