जब सहेली बात ना करें, तो ऐसे जानें कारण
जब आपकी सहेली आपको इग्नोर करे या जब आप इस तरह की स्थिति में फंस जाएँ, तो इस टिप्स से अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश करेंI
Relationship with Friends: क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपकी सहेली आपको इग्नोर करती है और आपको इसका कारण भी नहीं पता होता हैI गुस्से में आप भी कारण जानने के बजाए उसके बारे में नकारात्मक भावना मन में लाने लगती हैं और जब आप दोनों के बीच बातचीत पूरी तरह से बंद हो जाती है, तब आप सोचती हैं कि काश आपने अपनी तरफ से कोशिश की होतीI तो अब बिलकुल परेशान मत होइए, जब भी आप इस तरह की स्थिति में फंस जाएँ, तो इस टिप्स से अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश करेंI
Also read : दफ्तर में दोस्ती निभाने का सही तरीका क्या है, यहां जानें
सहेली से बात करने की कोशिश करें

जब किसी बात को लेकर आपकी सहेली आपको इग्नोर करने लगे, तो आप तरह-तरह के विचार अपने मन में लाने के बजाए अपनी सहेली से बात करने की कोशिश करें और वजह जानने का प्रयास करें कि आखिर क्यों आपकी सहेली आपको इग्नोर कर रही है ताकि आपको कारण पता चल सकेI अगर आपकी सहेली आपकी किसी बात से नाराज होकर आपको इग्नोर कर रही है, तो कारण जानने के बाद अपनी गलती को सुधारें और अपनी दोस्ती में मिठास लाने की कोशिश करेंI
बार-बार कॉल मैसेज करने से बचें
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपकी सहेली आपको इग्नोर कर रही है तो आप बार-बार सहेली को कॉल मैसेज ना करें, क्योंकि कुछ लोगों की आदत होती है कि वे बिना बात के भी अपनी इम्पोर्टेंस दिखाने के लिए दूसरों को इग्नोर करना शुरू कर देते हैं, ताकि सब उन्हें बार-बार कॉल मैसेज कर उन्हें पैम्पर करेI अगर आपकी सहेली की भी ऐसी ही आदत है तो उन्हें बार-बार कॉल मैसेज ना करेंI अगर उन्हें आपकी जरुरत होगी या आपसे दोस्ती कायम रखनी होगी तो वो आपसे खुद बात करने की कोशिश करेगीI
सहेली को थोड़ा समय दें

अगर आप अपनी सहेली से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं और आपकी सहेली आपको इग्नोर कर रही है तो आप की ये ज़िम्मेदारी बनती है कि आप अपनी सहेली को थोड़ा समय जरूर देंI एक या दो कॉल के बाद ही सहेली के प्रति नकारात्मक सोच ना बनाएंI ऐसा भी हो सकता है कि आपकी सहेली किसी बात से परेशान हो और उनका उस समय किसी से बात करने का मन नहीं कर रहा होI
सहेली के प्रति नकारात्मक भावना ना लाए

अक्सर हम सब ये गलती करते हैं कि अगर कोई हम से बात नहीं करता है या हमारा फोन नहीं उठाता है तो हम तुरंत उस व्यक्ति के लिए अपने मन में गलत भावना लाने लगते हैं, जो कि गलत हैI अगर कभी किसी कारण से आपकी सहेली आपको इग्नोर करती है तो आप बिना असली कारण जाने हुए कभी भी अपनी सहेली के लिए अपने मन में नकारात्मक भावना लाने के बजाए असली कारण जानने की कोशिश करेंI
किसी करीबी की मदद लें

जब आपको लगे कि आपकी सहेली आपको इग्नोर कर रही है तो आप अपने रिश्ते को सुधारने के लिए अपने किसी करीबी की मदद ले सकती हैंI उनके द्वारा ये जानने की कोशिश करें कि आखिर किस कारण से आपकी सहेली आपसे बात नहीं कर रही हैI
