बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने भले ही ज्यादा फिल्में ना की हो मगर जितनी में भी इन्होंने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है उनमें दर्शकों ने इन्हें काफी पसंद किया है। फिल्मों में कोंकणा का बिंदास अंदाज हमेशा दिखने को मिलता है लेकिन क्या आपको पता है कि वह रियल लाइफ में भी ओपन मांइडेड महिला हैं। 

 

अपने इसी अंदाज के चलते कोंकणा ने हाल ही में शादी और ऐसे कई मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए कई दिलचस्प बातें बताई। कोंकणा सेन शर्मा ने शादी और वैवाहिक जीवन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जिंदगी में अलग-अलग लोगों का आना चाहे वो भाई के रूप में हो, पार्टनर या पति के तौर पर आना एक अच्छा अनुभव होता है, लेकिन कई बार कुछ रिश्ते काफी कम वक्त के लिए बनते हैं। उनका अलग होना ही अच्छा होता है।’
 

 

वहीं, शादी के बाद पति का सरनेम लड़की के नाम साथ लगने के ऊपर अपनी राय रखते हुए इस एक्ट्रेस ने कहा- शादी के बाद लड़कियों को अपना सरनेम बदलना छोड़ देना चाहिए। हम ऐसा शुरू से करते आए हैं इसका ये मतलब नहीं कि ऐसा अभी भी करें। अगर हम अपने पति का सरनेम लेते हैं, तो पासपोर्ट से लेकर ऐसी हर जगह पर नाम बदलवाने की परेशानी से गुजरना पड़ता है। आखिर सिर्फ एक सरनेम बदलकर हम इतनी परेशानियां क्यों अपने सिर लेते हैं?

 

गौरतलब है कि  कोंकणा सेन शर्मा ने एक्टर रणवीर शौरी से शादी की थी। लेकिन उनका ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और ये दोनों अलग हो गए। बता दें कि हाल ही में कोंकणा एक शॉर्ट  फिल्म में ‘मॉनसून डेट’ में नजर आई थी। ये फिल्म 5 जून को इरोस नाउ पर स्ट्रीम हुई थी। तनुजा चंद्रा के निर्देशन में बनी 20 मिनट की इस फिल्म में ये एक्ट्रेस एक ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगी।