सर्व- 4 तैयारी में समय- 10 मिनट बनने में समय 15 मिनट
सामग्रीः
- पपीता छिला व क्यूब में कटा 2 कप
- आम पका हुआ व छिला और क्यूब में कटा 1 कप
- नींबू का रस 1 छोटा चम्मच
- चीनी पाउडर 2 बड़ा चम्मच
- दूध 1 कप
- थोड़ी सी कुटी बर्फ
विधिः
- पपीते व आम के टुकड़ों में नींबू का रस, चीनी पाउडर व दूध डालकर हैंड मिक्सर से चर्न करें।
- प्रत्येक गिलास में कुटी बर्फ डालें व उपर से यह मिश्रण डालकर तुरन्त सर्व करें।
ये भी पढ़ें-
गर्मियों के सुपर-5 कूल ड्रिंक्स
अचार को स्वादिष्ट बनाने के 5 नुस्खे
कैसे रखें खाद्य सामग्री को ताजा
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
