आए दिन फैशन ट्रेंड बदलता रहता है और इन दिनों वेडिंग सीजन भी चल रहा है। ऐसे में ब्राइड की आउटफिट से लेकर एक्सेसरीज तक में काफी कुछ नया फैशन ट्रेंड देखने को मिल रहा है। बात अगर ब्राइड के कलीरें की करें तो वह फ्लोरस से लेकर शैल तक के डिजाइन में मौजूद है। जिन्हें ब्राइड्स खूब पसंद कर रही हैं। इतना ही बल्कि इस तरह के कलीरें पहन कर ब्राइड का लुक और भी निखर कर आ रहा है। साथ ही नेचुरल लुक भी मिल रहा है।
तो आइए आपको आज लेटेस्ट फ्लोरल कलीरों की डिसीजन दिखाते हैं। जिन्हें देखने के बाद आपको यह आइडिया मिल जाएगा कि आपको किस तरह के कलीरें अपने लिए या किसी और को किस तरह के कलीरें लेने चाहिए।







यह भी पढ़ें –इन एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक्स को आप भी कर सकती है ट्राय
