काजोल और उनका बेटा युग शेयर करते हैं अनोखा बॉन्ड, सीखें काजोल से पेरेंटिग टिप्स: Kajol Parenting Tips
Kajol Parenting Tips

Kajol Parenting Tips: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस काजोल और उनके बेटे युग देवगन आजकल काफ़ी ट्रेंड कर रहें है, काजोल को दुर्गा पूजा पंडाल में अपने बेटे युग के साथ देखा गया, जहां वो अपनी मां को सपोर्ट और काजोल का पूजा के कामों में साथ देते दिखे। कभी युग, अपनी माॅम को गिरते हुए बचाते दिखे, तो कभी दुर्गा पंडाल में सबको प्रसाद देते नजर आए, जिस पर नेटिज़न्स काजोल की परवरिश की वाहवाही कर रहे हैं कि उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश काफ़ी अच्छे से की है। उन्हें मॉडर्न बनाने के साथ-साथ उनको भारतीय संस्कृति और परंपराओं के करीब रखा है।

कूल माॅम हैं काजोल

काजोल अपने बच्चों युग और न्यासा से अच्छा बॉन्ड शेयर करती है, एक बार काजोल ने बताया था कि इनके दोनों बच्चे काजोल से कुछ भी सीक्रेट नहीं रख सकते है। वो सिर्फ इसलिए क्योंकि काजोल अपने बच्चों के साथ उनकी उम्र के हिसाब से पेश आती है। काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि “मां का रोल अदा करना कोई आसान काम नहीं है। इसमे हर दिन कुछ सीखने को मिलता है और मैंने भी बहुत गलतियां की और उससे सीखा और दोबारा वो गलती करने से खुद को बचाया” ।

एक बच्चे को जो प्यार अपने मां-बाप से मिल सकता है वो किसी और से नहीं मिल सकता है। वहीं काजोल अपने बच्चों को प्यार करती है। पेरेंटिग को लेकर काजोल कहती है कि  बच्चों को उम्र के हिसाब से पालना चाहिए। काजोल की बेटी न्यासा 20 साल और बेटा 13 साल का है तो बेटी के लिए वो एक दोस्त और बेटे को डिसिप्लिन में रखने के लिए काजोल को थोड़ा सख्त रहना पड़ता है काजोल अपने बच्चों के लिए दोस्त, मां, रुल मेकर और पर्सनल सेकेट्ररी भी है।

काजोल के लिए यह साल रहा बिजी

काजोल के लिए यह साल प्रोफेशनल तौर पर काफी अच्छा रहा है. काजोल कुछ समय पहले अपनी वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में नजर आई थीं। इससे पहले उन्होंने नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ में लाज़वाब काम किया था। अब आगे वो ‘दो पत्ती’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में  वो कृति सेनॉन के साथ काम करेगी, इससे पहले दोनों ने दिलवाले में काम किया था।