इंतजार हुआ खत्म संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म संजू को रिलीज होने में बस कुछ ही घँटे बाकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। संजू के पोस्टर्स और ट्रेलर तक ने रिलीज के बाद से खूब धूम मचा रखी है। फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है।

संजू की स्पेशल स्क्रिनिंग

मेकर्स ने सेलेब्स के लिए बुधवार रात ही फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रख दी। फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कई स्टार्स को कैमरे में कैद किया गया। डेविड धवन अपने पत्नी और बेटे के साथ फिल्म स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे। वहीं फिल्म में संजय दत्त की मां का किरदार निभा रहीं मनीषा कोइराला भी स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा रहीं। प्राइवेट स्क्रीनिंग के दौरान भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ट्रेड पंडितों का अनुमान

ट्रेड पंडितों की मानें तो संजू फिल्म को पहले दिन 30 करोड़ की बंपर ओपनिंग मिल सकती है। इस फिल्म से जहां एक ओर रणबीर कपूर के करियर को नई उड़ान मिल सकती है तो वहीं लंबे वक्त बाद मनीषा कोइराला किसी बड़े बजट की फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में मनीषा नरगिस दत्त का किरदार निभा रही है। इसके अलावा परेश रावल, विकी कौशल, मनीषा कोइराला, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, बोमन ईरानी और जिम सारभ मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। 
 
मिला शानदार रिस्पॉन्स

फिल्म की एडवांस बुकिंग को भी लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के बिजनेस को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी का कहना है कि ‘राजकुमार हिरानी की फिल्म होने के चलते फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को न केवल अच्छी ओपनिंग मिलेगी बल्कि यह अगले कुछ हफ्तों तक सिनेमाघरों में आसानी से बिजनेस करती रहेगी।’ फिलहाल संजू को टक्कर देने के लिए कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है जो कि फिल्म के लिए बोनस साबित हो सकती है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमीत कडेल के अनुसार एडवांस टिकट की बुकिंग बेहद शानदार रही है। पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। पहले वीकेंड तक के अभी तक 14 करोड़ रुपए तक की एडवांस बुकिंग हो गई है। वहीं, शुक्रवार तक ये आंकड़ा 20 करोड़ तक पहुंच सकता है।

YouTube video