दुनिया भर के टॉप 50 सेक्सी मैन की लिस्ट में शाहिद कपूर का नाम सबसे ऊपर है और उन्हें मिला एशिया के सबसे सेक्सी मैन का टैग। ऐसा पहली बार हुआ है कि शाहिद कपूर इस लिस्ट में सबसे उपर आए हैं। इसके पहले भी वो सबसे सेक्सी मैन की लिस्ट में तो शामिल जरूर थे मगर 7वें स्थान पर। लेकिन शाहिद कपूर की फिल्में, फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ और ‘पद्मावती’ में उनका रोल और उनके लुक्स ने उन्हें भारी वोटों से उन्हें इस लिस्ट में 7वें स्थान से सीधे सबसे आगे खड़ा कर दिया है। 

एशिया के सबसे सेक्सी मैन का टैग मिलने पर शाहिद ने कहा कि ये टैग उनके उन फैन्स का है जिन्होंने उनके लिए वोट किया था।

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on



शाहिद ने ये भी कहा कि सेक्सी का मतलब सिर्फ फिज़िकल लुकस नहीं, बल्कि आपका किसी चीज़ के उपर किस तरह का सोच है, आप लाइफ कैसे लेते हैं।



 
ईस्टर्न आई के एंटरटेन्मेंट एडिटर असद नाज़िर इस लिस्ट के फाउंडर हैं और वही हर साल इस लिस्ट को बनाते भी हैं। उनके अनुसार शाहिद को ये टैग मिलने के पीछे कई कारण है जिसमें उनके रोल्स की विधिधता और पर्फेक्ट बॉडी के अलाबा ये बात भी शामिल है कि वो शादीशुदा हैं और उनकी एक बीवी और बेटी भी हे जिन्हें वो अपनी दुनिया मानते हैं।
 



 
इस लिस्ट में ऋतिक रोशन दूसरे स्थान पर हैं और टीवी स्टार विवियन दासना चौथे स्थान पर हैं। पिछले 2 साल से इस लिस्ट में सबसे आगे जगह बनाए रखने वाले ब्रिटिश सिंगर जायन मलिक तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
 
इस लिस्ट में ऋतिक रोशन दूसरे स्थान पर हैं और टीवी स्टार विवियन दासना चौथे स्थान पर हैं। पिछले 2 साल से इस लिस्ट में सबसे आगे जगह बनाए रखने वाले ब्रिटिश सिंगर जायन मलिक तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
 
 
ये भी पढ़े-