Indian Idol 14 Promo: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को लेकर अब फैंस का एक्साइमेंट अपने चरम पर पहुंच चुका है। इसे लेकर एक प्रोमो सामने आया है। जहां एक प्रतियोगी गाना जुबा पर लागा नमक इश्क का गाती हैं और जजेज उनकी गायकी से इम्प्रेस हो जाते हैं। यह कंटेस्टेंट फरीदाबाद की आद्या मिश्रा हैं। जिनकी गायकी को देखकर विशाल कहते हैं कि उन्होंने ऐसी फीमेल वॉइस आज तक नहीं सुनीं। यह प्रोमो विडियो और आद्या की गायिकी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। इंडियन आइडल के लिए अब काउंट डाउन शुरु हो चुका है। यह 7 अक्टूबर से सोनी पर शनिवार और रविवार को प्रसारित किया जाएगा। इससे पहले कर्नाटक की शिवानी स्वामी के साथ पहले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया था। जहां शिवानी ने झूलेलाल गाया था और जजेज उनके शास्त्रीय गायन से इम्प्रेस हुए थे।
श्रेया को भी आया पसंद
नमक इश्क का गाना एक मस्ती भरा गाना है। प्रोमो में बताया गया है कि कैसे अपने इस गाने से आद्याा अपने सुरों की परीक्षा देने में कामयाब रहीं। विशाल का कमेंट तो अच्छा था ही श्रेया ने भी कहा कि आपने तो इस गाने को गाकर सिक्सर लगा दिया। इतनी ही नहीं वह आद्या से जाकर सटेज पर मिलती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं। इसके अलावा एक और प्रोमो रिलीज हुआ है जहां गुवाहाटी की मिस्मी बोस के गाने से श्रेया इतनी इम्प्रेस हो जाती हैं कि खुद उनके साथ जाकर गाने लगती हैं। वैसे श्रेया का यह सुपरएक्साइटेड बबली अंदाज भी बहुत अपीलिंग है।
हमें इंतजार है
इस प्रोमो विडियो के आने के बाद यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं अब सही मायनों में मजा आने वाला है। लोग जज के तौर पर दोबारा शामिल होने पर श्रेया के शामिल के शामिल होने से भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं इंडियन आइडल के लिए भी लोग लिख रहे हैं कि इस शो का कोई मुकाबला नहीं कर सकता। उम्मीद है कि हर साल की तरह इस साल भी एक अलग तरह की गायिकी और टैलेंट देखने को मिलेगा। वैसे भी प्रोमो को देखकर पता चल रहा है कि आगाज इतना खूबसरत है तो शो में तो और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
