Bhringraj Oil: वर्तमान समय की बदलती लाइफस्टाइल, प्रदूषण आदि के कारण बालों का झड़ना, टूटना और असमय सफ़ेद होना आजकल एक आम समस्या है और हर कोई इससे जूझता नज़र आ रहा है l अगर हम सब इस समस्या को जड़ से ठीक करना चाहते हैं तो हमें अपनी जड़ों तक वापस जाना पड़ेगा l जी हां l हम बात कर रहे हैं आयुर्वेद की प्राकृतिक और प्राचीन भारतीय पद्धति के बारे में l
भृंगराज तेल जो कि हमें एकलिप्टा ऐल्बा ( Eclipta Alba ) नामक पौधे से प्राप्त होता है, स्वस्थ बालों के लिए एक चमत्कार से कम नही l आयुर्वेद में इस जादुई औषधि का उपयोग सदियों से बालों से संबंधित परेशानी, झड़ने की समस्या आदि में होता आया है I
भृंगराज तेल के फायदे
यह हमारे स्कैल्प को पोषित करके ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और बालों के विकास में सहायक होता है l इस तेल का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से बालों के झड़ने की समस्या लगभग खत्म हो जाती है l यह रूसी को दूर रखने में भी मदद करता है l बेजान बाल चमकदार और मुलायम हो जाते हैं l आज हम बात करेंगे बाजार में बिकने वाले विभिन्न भृंगराज तेलों के बारे में –
वंसर महा भृंगराज हेयर ऑयल

200 ML की यह बोतल एक हैंडी एप्लीकेटर के साथ आती है जिसकी मदद से आप इसे आसानी से बालों की जड़ों में लगा सकते हैं I भृंगराज, आंवला और 15 से अधिक जड़ी बूटीयों से बना यह तेल बालों के विकास, रूसी और रूखे पन की समस्या के लिए काफी उपयोगी है l इस तेल को पाक विधि प्रक्रिया के अनुसार तैयार किया गया है जिसमें भृंगराज व अन्य जड़ी बूटीयों का पेस्ट, बेस ऑयल में मिलाकर धीमी आंच पर पकाते हैं l जब उसकी पूरी नमी निकल जाती है उसे छान कर तेल अलग कर लेते हैं l यह तेल थोड़ा सा चिपचिपा और तेज गंध वाला होता है l
इंदुलेखा भृंगराज तेल

यह एक सौ प्रतिशत आयुर्वेदिक तेल है जो 4 महीनों में डैमेज्ड बालों में फिर से जान डालने का दावा करता है l यह एक सेल्फी कॉम्ब एप्लीकेटर के साथ आता है जिससे आप इसे आसानी से अपने बालों में लगा सकते हैं l जिन भी लोगों ने इसे उपयोग किया है उनके अनुसार सप्ताह में लगभग तीन बार इस तेल को लगाने से उन्हें रूसी और बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा मिला है l
डाबर नीली भृंगा हेयर ग्रोथ ऑइल

यह भृंगराज तेल का एक ऐसा कांबिनेशन है जो 2 महीने में नए बाल उगाने का वादा करता है l 14 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां के मिश्रण से बना यह तेल बालों की क्वालिटी में सुधार करता है l इस तेल के नियमित रूप से इस्तमाल से दो मुँहे बालों की समस्या, समय से पहले बालों का सफेद होना और बालों का झड़ना आदि ठीक हो जाता है l इसकी बोतल एक कॉम्ब एप्लीकेटर के साथ आती है l
खादी नैचुरल भृंगराज हेयर ऑयल

खादी भृंगराज हेयर ऑयल विशेष रूप से बालों को झड़ने से रोकने और बालों के विकास के लिए तैयार किया गया है l सभी प्रकार के बालों के लिए उपयुक्त और डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड यह तेल पैराबेन, सिलिकॉन और केमिकल फ्री है l यह कपूर, नींबू, चंदन के तेल और अन्य जड़ी बूटियां से तैयार किया गया है इसलिए इस तेल की खुशबू बहुत तीखी नहीं है l
हिमालयन ऑर्गेनिक 100% प्योर भृंगराज आयुर्वेदिक थेरेपीयूटिक हेयर ऑयल

अगर आप भी अपने बालों में एक शुद्ध हेयर ऑयल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हिमालय ऑर्गेनिक 100% प्योर भृंगराज आयुर्वेदिक थैरेपीयूटिक हेयर ऑयल आपके लिए एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है l कैमिकल फ्री होने के कारण यह आपके लिए एक बिलकुल सेफ ऑप्शन है जो आपके बालों को जड़ से मजबूत, चमकदार और स्वस्थ बनाता है l यह आपके बालों की कंडीशनिंग भी करता है l
तो क्यों ना पाए आज से ही अपने बालों से संबंधित हर परेशानी से निजात I स्वस्थ, लंबे और घने बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे | अपने बालों के लिए भृंगराज तेल का एक बेहतर विकल्प चुनने से पहले उसके इनग्रेडिएंट्स, यूजर रिव्यूज, और अपने हेयर टाइप का ध्यान अवश्य रखें l
