केवल ट्रीटमेंट ही नहीं बल्कि इस नुस्खे के जरिए भी स्किन रैशेज किए जा सकते हैं कम
आज के आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आप कौन सा नुस्खा अपना के घर बैठे ही स्किन रैशेज को खत्म कर सकते हैं।
Skin Rashes Remedy: हम अपनी त्वचा की देखभाल के लिए ना जाने कितने प्रकार के नुस्खे अपनाते हैं परंतु जब जब मौसम में बदलाव होता है तब स्किन पर कई प्रकार के रैशेज होने लगते हैं। खासकर की गर्मी और मानसून के मौसम में स्किन प्रॉब्लम सबसे ज्यादा होती है। देखा जाए तो हर तरह की समस्या के लिए मार्केट में अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट मिल जाते हैं परंतु घर में रखी हुई चीजों की मदद से भी स्किन रैशेज कम किया जा सकते हैं, तो आज के आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आप कौन सा नुस्खा अपना के घर बैठे ही स्किन रैशेज को खत्म कर सकते हैं।
किन चीजों का करें इस्तेमाल
स्किन रैशेज खत्म करने के लिए बहुत सारी चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है परंतु जिसके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं वह है चंदन पाउडर और खीरा जिसका इस्तेमाल करके हम अपनी त्वचा के रैशेज को खत्म कर सकते हैं।
चंदन के फायदे

जैसा कि आप जानते हैं हर प्रोडक्ट के अपने-अपने फायदे होते हैं। इस तरह चंदन हमें ठंडक देने का काम करता है और इसके बहुत सारे फायदे भी होते हैं तो आइये आपको बताते हैं चंदन के क्या-क्या फायदे होते हैं।
- चंदन हमारी त्वचा से सभी प्रकार की टैंनिंग खत्म करने में मदद करता है।
- चंदन का इस्तेमाल करने से स्किन के पोर्स पूरी तरह से साफ हो जाते हैं।
- चंदन हमारी त्वचा को ठंडक देने का काम करता है जिसकी वजह से हमारी त्वचा पर निखार आता है।
खीरे के फायदे

जिस प्रकार खीरा स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है उसी प्रकार यह त्वचा के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। इसमें बहुत सारे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जिसकी वजह से यह हमारी त्वचा को संवारने में हमारी मदद करता है।
- खीरे में मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट त्वचा पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने का काम करते हैं।
- खीरे का इस्तेमाल उसमें मौजूद तत्व स्किन को डीप क्लीन करने के लिए भी काम लिया जाता है।
- खीरे में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो त्वचा को नमी देते हैं।
रैशेज को कम करने के लिए क्या किया जा सकता है

अगर आपकी त्वचा पर बहुत ही ज्यादा रैशेज हो गए हैं तो इस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है इसके जरिए सभी प्रकार के रैशेज खत्म हो जाते हैं।
- स्किन रैशेज को खत्म करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी ले। अब उसमें खरे को पीसकर डाल ले।
- अब इसमें कम से कम तीन से चार चम्मच चंदन पाउडर डाल ले।
- अब इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर ले।
- इस पेस्ट को ब्रश की मदद से सभी प्रकार के रैशेज पर लगाए।
- कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए इसे त्वचा पर लगा रहने दे।
- कम से कम 20 मिनट के बाद साफ पानी और कॉटन की मदद से इसे अच्छी तरह से साफ कर ले।
- इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार किया जा सकता है। यह स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है इसके जरिए स्किन रैशेज धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।
अगर आपको भी स्किन रैशेज की समस्या बहुत ही ज्यादा है तो इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
